The Lallantop

पति ने 10 साल तक करवाया पत्नी का रेप, बैंककर्मी, पत्रकार तक आरोपी, फैसला आने वाला है

Gisele Pelicot Rape Case की सितंबर 2024 में सुनवाई शुरू हुई थी. पीड़िता के पति 71 साल के डोमिनिक पेलिकॉट ने अपने जुर्म को क़बूल किया था. आने वाले सप्ताह में 50 अन्य आरोपियों को सजा दी जानी है.

post-main-image
गिजेल पेलिकोट, जिन्हें उनके पति डोमिनिक पेलिकोट द्वारा नशे की दवाई देकर कई पुरुषों द्वारा रेप करवाया गया. (फोटो: रॉयटर्स)

जून 2023 में फ्रांस से ख़बर एक आई थी. डोमिनिक पेलिकॉट नाम के व्यक्ति पर अपनी पत्नी को नशे की दवाई खिलाकर कई लोगों से रेप करवाने का आरोप लगा था. जांच में यह बात पता चली कि तकरीबन दस साल तक डोमिनिक ने अनजान लोगों से अपनी बीवी का रेप करवाया. बाद में कई रिपोर्ट्स में सामने आया कि इन लोगों में फायर मैन, ट्रक ड्राइवर से लेकर बैंक कर्मचारी, नर्स और पत्रकार तक शामिल थे.

जांचकर्ताओं ने बताया साल 2011 से 2020 के दौरान ‘72 दफ़ा’ डोमिनिक पेलिकॉट की पत्नी गिसेल पेलिकॉट का रेप हुआ. और इस कृत्य में 51 पुरुष शामिल थे. इनकी उम्र 26 साल से 73 साल तक थी. 

डोमिनिक पहले अपनी पत्नी के खाने में नशे की दवाई मिलाकर उसे बेहोश कर देता था. और फिर ये लोग फ़्रांस के माज़ान में बने डोमिनिक के घर में उसकी बीवी के साथ शारीरिक संबंध बनाते थे. इतना ही नहीं, डोमिनिक इन वारदातों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता था. इन वीडियो फुटेज को वो “एब्यूज” नाम की फाइल में एक यूएसबी ड्राइव में रखता था. बाद में इस यूएसबी ड्राइव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया था. इस मामले के अधिकतर आरोपी डोमिनिक के गांव माज़ान के 50 किलोमीटर के दायरे के ही रहने वाले हैं.

डोमिनिक पेलिकॉट ने अपना जुर्म को क़बूला

बीबीसी में छपी ख़बर के मुताबिक़ सितंबर 2024 में इस मामले की अदालत में सुनवाई शुरू हुई. और अदालत में 71 साल के डोमिनिक पेलिकॉट ने अपने जुर्म को क़बूल किया. डोमिनिक ने अन्य 50 आरोपियोंkr तरफ इशारा करते हुए कहा, “मैं भी इन लोगों की ही तरह एक रेपिस्ट हूं.” सितंबर 2024 से यह मामला अदालत में चल रहा है. आने वाले सप्ताह में सभी आरोपियों को सजा दी जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग आरोपियों के लिए वकील अलग-अलग सजा की मांग कर रहे हैं. और यह इन बातों पर आधारित है कि आरोपी कितनी बार पेलिकॉट के घर आया. क्या उन्होंने गिसेल को सेक्शुअली छुआ, क्या उन्होंने पेनेट्रेशन किया? 

सबसे कम सजा जिस आरोपी को देने की मांग हुई है, उनका नाम जोसफ सी है. जोसेफ की उम्र 69 साल है. वो एक रिटायर्ड खेल कोच हैं. अगर वो दोषी साबित होते हैं तो उन्हें 4 साल जेल की सजा मिलेगी. जबकि, सबसे अधिक सजा की मांग जिस आरोपी के लिए की गई है उसका नाम रोमेन वी है. उम्र 63 साल. उन्हें 18 साल जेल में बिताने होंगे. रोमेन पर आरोप है कि HIV पॉजिटिव होने बावजूद उन्होंने जानबूझकर 6 अलग-अलग मौकों पर बिना प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किए गिसेल पेलिकॉट का रेप किया. हालांकि, उनके वक़ील ने बचाव में यह दलील दी कि वो कई सालों से अपना इलाज करवा रहे थे. और उन्होंने HIV के वायरस का ट्रांसमिशन नहीं किया है.

यह भी पढ़ें - मुंबई बस हादसा: सड़क पर पड़ा था महिला का शव, युवक ने हाथ से सोने की चूड़ियां चुरा लीं

इस मामले का सबसे बड़ा सबूत वीडियो फुटेज हैं. इसलिए, किसी भी आरोपी ने डोमिनिक के घर जाने की बात को नकारा नहीं. लेकिन, रेप के आरोप का उन्होंने विरोध किया, ताकि गंभीर सजा से बच सकें. अपने बचाव में कई आरोपियों ने कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम था कि उन्होंने जो किया उसमें गिसेल की सहमति नहीं थी. उनकी समझ यह थी कि इसमें गिसेल पेलिकॉट की सहमति है और वो खुद भी इसमें शामिल है.

वहीं उनका बचाव कर रहे वकीलों ने दलील दी कि अपराध तब तक नहीं माना जाता, जब तक कि ‘अपराधी की अपराध करने की नीयत’ हो और इन आरोपियों की रेप करने कोई नीयत नहीं थी. 50 आरोपियों में से एक क्रिश्चियन एल ने कहा, “मेरे शरीर ने बलात्कार किया, मेरे दिमाग ने नहीं.” एक अन्य आरोपी 54 वर्षीय टी अहमद ने अदालत में कहा, “अगर मुझे किसी का बलात्कार करना होता तो किसी ऐसे शख्स को क्यों चुनता जिसकी उम्र 60 के पार हो.” एक और आरोपी रेडौने ए (40) ने तर्क दिया, “अगर मुझे बलात्कार करना होता तो मैं गिसेल के पति को वीडियो बनाने क्यों देता?”

कुछ आरोपियों ने यह भी कहा कि उन्हें डोमिनिक ने काफ़ी डराया था. रिपोर्ट के मुताबिक एक आरोपी ने बताया, "मैं डोमिनिक के डर से बेडरूम से नहीं निकल पा रहा था. शायद आपको वीडियो देखकर आभास न हो, लेकिन मैं काफ़ी डरा हुआ था.” अन्य कई आरोपियों ने भी कहा कि डोमिनिक उन्हें ड्रिंक पिलाता था जिसमें कुछ दवाइयां मिली थीं. उसे पीने के बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा. डोमिनिक ने इन आरोपों की खारिज़ किया है.

आरोपियों ने यह आरोप भी लगाया कि डोमिनिक ने उनसे कहा था कि ये एक तरह का ‘सेक्स गेम’ है और इसमें उसकी और उसकी पत्नी ‘दोनों की सहमति’ है. आरोपी जोसफ सी का बचाव कर रहे वक़ील क्रिस्टोफ़ ब्रुस्ची ने बीबीसी को बताया, “आरोपियों को जानबूझकर ऐसी परिस्थिति में डाला गया और उन्हें बेवकूफ़ बनाया गया.” जबकि, डोमिनिक का कहना है उसने यह बात पूरी तरह से स्पष्ट कर दी थी कि उसकी बीवी को इन बातों की कोई जानकारी नहीं है. वो आरोपियों स्पष्ट निर्देश दिया करता था कि वो कुछ भी ऐसा न करें जिससे गिसेल की नींद खुले. 

इतना ही नहीं, सावधानी के लिए और भी कई निर्देश देता था. जैसे गिसेल को हाथ लगाने से पहले हाथ गरम पानी से धोना ताकि ठंडे हाथों से छूने पर उसकी नींद न खुले. अपनी कोई भी निशानी किसी भी हाल में कमरे में नहीं छोड़ना ताकि गिसेल को कोई शक न हो. सिगरेट, परफ्यूम इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करना. डोमिनिक ने कहा, “उन्हें सब पता था, वो आरोप से इनकार नहीं कर सकते हैं.”

सुनवाई की शुरुआत में कोर्ट ने गिसेल पेलिकॉट से पूछा था कि क्या उनका ऐसा मानना है कि इन आरोपियों को उनके पति ने बहला कर यह गुनाह करवाया. जवाब में गिसेल ने कहा, “ऐसा नहीं है कि बंदूक रखकर किसी ने उनसे यह करवाया हो. उन्होंने मेरा बलात्कार अपनी इच्छा से किया. उन्होंने यह फैसला पूरी विवेक के साथ लिया. अगर ऐसा नहीं था तो ये करने के बाद भी इनमें से कोई पुलिस के पास क्यों नहीं गया? अगर किसी ने एक फ़ोन भी पुलिस को किया होता तो मेरा जीवन बचाया सकता था. लेकिन, उनमें से किसी एक ने भी ऐसा नहीं किया.”

गिसेल के साथ एक दशक तक ये ख़ौफ़नाक अपराध हुआ, और उन्हें कभी इसका पता ही नहीं चला. उनके वक़ील एंटोनी कैमस ने बताया कि उन्हें इस अपराध की किसी घटना के बारे में कुछ भी याद नहीं है. इस अपराध के बारे में पुलिस को तब पता चला जब डोमिनिक एक सुपरमार्केट में महिलाओं की वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. उसके बाद पुलिस को उसके पास से वो वीडियो फुटेज मिले जिसमें गिसेल के रेप के वीडियोज भी थे.

अब अगले हफ्ते गिसेल के बलात्कारियों को सजा सुनाई जाएगी. सितंबर में शुरू हुए ट्रायल को महज तीन महीने में पूरा कर लिया गया. अगर इन सभी आरोपियों को दोषी ठहराया गया तो सबको मिलाकर कुल 600 साल की जेल की सजा होगी.

वीडियो: Fair and Handsome से गोरा नहीं हुआ तो कंपनी पर लग गया जुर्माना