The Lallantop

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शोरूम में लगी आग, जन्मदिन से एक दिन पहले लड़की की मौत

Bengaluru News: अधिकारियों ने कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच में अपर्याप्त सुरक्षा उपायों का पता चला है. शोरूम में आग पर काबू पाने यंत्र भी नहीं लगाए गए थे.

post-main-image
घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के लोग. (तस्वीर: PTI)

उत्तर बेंगलुरु (Bengaluru) में एक इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लगने से 26 साल की एक महिला की मौत हो गई. ये घटना 19 नवंबर की है और 20 नवंबर को महिला का जन्मदिन था. मृतका का नाम प्रिया है, जो एक अकाउंटेंट थी और 3 साल से माय ईवी स्टोर में काम कर रही थीं. पुलिस ने बताया कि ओकलीपुरम में रहने वाली प्रिया ने आग लगने पर एक छोटे से केबिन में छुपकर बचने की कोशिश की. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. राज कुमार रोड पर नवरंग बार जंक्शन के पास आग लगी थी. कंट्रोल रूम को शाम के 5:36 बजे घटना की जानकारी दी गई थी. आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने तीन गाड़ियां भेजी थीं. शाम के 6.40 बजे प्रिया का शव मलबे से बरामद हुआ.

प्रिया के पिता अरुमुगम ने कहा कि ईवी शोरूम के मालिक ने उनसे संपर्क नहीं किया. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को उसका जन्मदिन था. वो नाश्ते के बाद घर से निकली थी और शाम 7 बजे तक वापस आने वाली थी. वो अपने जन्मदिन के लिए नए कपड़े खरीदना चाहती थी. अरुमुगम ने कहा कि उनके एक दोस्त ने उन्हें आग के बारे में बताया. इसके बाद वो भागकर घटनास्थल पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: गोधरा कांड- साबरमती एक्सप्रेस में किसने लगाई थी आग? साजिश करने वाले बरी कैसे हो गए?

शुरुआती जांच से पता चलता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. जिससे बैटरियां फट गईं और आग तेजी से फैल गई. 6 लोग भागने में सफल रहे. इनमें से एक मामूली रूप से जल गया और बाकी को धुएं के कारण सांस लेने दिक्कतें आ रही थीं. उनका इलाज करवाया गया. आग से शोरूम के अंदर 20 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन भी जल गए.

बेंगलुरु अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनकी प्रारंभिक जांच में अपर्याप्त सुरक्षा उपायों का पता चला है. शोरूम में आग पर काबू पाने यंत्र भी नहीं लगाए गए थे. राजाजीनगर पुलिस स्टेशन में लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सैदुलु अदावथ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो: झांसी अग्निकांड के बीच चश्मदीद का दावा, माचिस की तीली जलने से लगी आग?