यूपी के गाजियाबाद स्थित ट्रॉनिका सिटी में एक शख्स ने अपने पड़ोसी को शादी की रस्म के दौरान गोली मार दी (Ghaziabad neighbor shot groom father). ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी को शादी में आने का न्योता नहीं दिया गया था. आरोप है कि इससे वो इतना नाराज था कि हल्दी रस्म के दौरान दूल्हे के पिता को गोली मार दी. पुलिस आरोपी पड़ोसी की तलाश में जुटी है.
शादी का न्योता नहीं भेजा तो पड़ोसी ने हल्दी की रस्म में घुसकर गोली मार दी
गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में एक शख्स ने अपने पड़ोसी को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि उसे शादी का निमंत्रण नहीं दिया गया था. इससे वो नाराज था. हल्दी वाले दिन वो शराब के नशे में शादी वाले घर में पहुंचा, जहां उसने दूल्हे के पिता को गोली मार दी.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मार्च को विकास कॉलोनी के आसरा अपार्टमेंट में रहने वाले दीपांशु की शादी है. सभी लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे. 20 मार्च को घर में हल्दी का फंक्शन चल रहा था. तभी आरोपी वंश कथित रूप से नशे की हालत में अपने पड़ोसी के घर घुस जाता है. वहां वो गाली-गलौज करता है और अचानक ही दूल्हे के पिता सोनू को गोली मार देता है जो उनके बाएं हाथ में लगती है. पीड़ित को तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है.
घायल सोनू के बेटे दीपांशु ने बताया, “मेरे पापा को आज 10 बजे गोली लगी. घर में हल्दी की रस्म थी. हमारे पड़ोस में रहने वाले वंश ने उन्हें गोली मारी है. मेरे पापा ने वंश को कहा था कि भाई गाली क्यों दे रहा है? इसके बाद उसने पापा के साथ हाथापाई की और उन्हें गोली मार दी.”
वहीं एक परिजन ने बताया, “वंश शादी वाले घर में शराब के नशे में आया था. और कह रहा था कि हमें बुलाओ. हम उन्हें कह रहे थे कि गाली मत दो. इसके बाद वंश के जीजा, पिता और अन्य 12 लोग आएं. और उन्होंने मार पिटाई शुरू कर दी. हमारे घर की बहुओं को और हमें भी पीटा.”
इस मामले में लोनी के SP सिद्धार्थ गौतम ने बताया, “गुरुवार को ट्रोनिका सिटी की मंडोला चौकी में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी. जिस घर में गोली चली वहां शादी होने वाली थी. घर में हल्दी का फंक्शन चल रहा था. निमंत्रण न मिलने से नाराज वंश अपने दोस्त तरुण को लेकर पड़ोसी के घर पहुंचा था, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. और वंश ने अपने पास रखे अवैध हथियार से गोली चला दी, जो सोनू के बाएं हाथ में लगी.”
पुलिस ने आरोपी वंश और उसके साथी तरुण पर मामला दर्ज कर लिया है. उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की हैं.
वीडियो: Pakistan में लश्कर आतंकी Abu Qatal की गोली मारकर हत्या, Hafiz Saeed का था करीबी