अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए 21 नवंबर का दिन बेहद खराब रहा. उन पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी (Us Bribery Charge) के आरोपों के बाद उनकी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए. अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. अधिकतर कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिले.और उनके ग्रुप के 11 शेयरों का कुल मार्केट कैप 2.24 लाख करोड़ रुपये घटकर 12.3 लाख करोड़ रुपये रह गया. ये 2023 के शुरुआत में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद एक दिन में अडानी ग्रुप के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट है.
एक ही दिन में अडानी को 2.24 लाख करोड़ का नुकसान, अमीरों की लिस्ट में भी नीचे खिसके
Adani Group पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के बाद उनके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपये कम हो गया. और Forbes की अमीरों की लिस्ट में भी अडानी कई स्थान नीचे खिसक गए.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में सबसे ज्यादा 22.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. उसके बाद अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 18.8 फीसदी की गिरावट आई. वहीं अडानी पोर्ट्स के शेयर 13.5 फीसदी और अंबुजा सीमेंट के शेयर 12 प्रतिशत तक गिर गए. अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर दोनों के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई. जबकि अडानी पावर के शेयर में 9.2 प्रतिशत और ACC के शेयर में 7.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं एनडीटीवी के शेयरों में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई.
इसके अलावा अडानी ग्रुप के प्रमुख निवेशक GQG Partners के शेयर में भी 20 प्रतिशत की गिरावट आई. यह गिरकर 1.98 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पर आ गया. राजीव जैन के नेतृत्व वाली GQG ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. और अडानी ग्रुप में अपने निवेश की समीक्षा कर रही है.
फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में गौतम अडानी 22वें स्थान से 25 वें स्थान पर खिसक गए हैं. उनकी संपत्ति 69.8 बिलयन डॉलर से घटकर 58.5 बिलियन डॉलर रह गई है. फोर्ब्स के मुताबिक, अडानी की संपत्ति में एक दिन में 17.34 प्रतिशत की गिरावट आई है.
भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावटअडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार को भी बड़ा झटका लगा. सेंसेक्स 422 अंक गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी टूटकर 23,350 पर आ गया. बाजार में चौतरफा बिकवाली रहा. BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.37 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत फिसलकर बंद हुए.
21 नवंबर को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 425.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. जोकि पिछले कारोबारी दिन यानी 19 नवंबर को 430.66 लाख करोड़ रुपये था. यानी निवेशकों को करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
वीडियो: खर्चा पानी: गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, मिनटों में शेयर का ये हाल हुआ?