दो फ्रेंच साइकिलिस्ट्स (French Cyclists) ब्रायन और सेबेस्टियन गूगल मैप की मदद से नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) जा रहे थे. लेकिन शॉर्टकट लेने के चक्कर में दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के एक गांव में जा पहुंचे. रात में गांववालों की नजर इन दोनों पर गई जो साइकिल लिए भटक रहे थे. लैंग्वेज बैरियर के चलते गांववालों की उनसे बात न हो सकी. गांववाले उन्हें पुलिस के पास ले गए. पुलिस उन्हें प्रधान के घर ले गई और अगले दिन सही नक्शे के साथ काठमांडू के लिए रवाना कर दिया.
फ्रांस के दो लोग साइकिल से नेपाल जा रहे थे, गूगल मैप ने ऐसा घुमाया, बरेली के एक गांव में पहुंच गए
Google Maps की गड़बड़ी के चलते दो फ्रेंच साइकिलिस्ट्स ब्रायन और सेबेस्टियन उत्तर प्रदेश के बरेली जा पहुंचे. दोनों 23 जनवरी के दिन नेपाल के काठमांडू के लिए साइकिल से निकले थे.
.webp?width=360)
PTI की खबर के मुताबिक, 7 जनवरी के दिन ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रेंकोइस गेब्रियल ने पेरिस से दिल्ली के लिए फ्लाइट ली थी. इसके बाद गुुरुवार, 23 जनवरी के दिन वे दिल्ली से साइकिल पर नेपाल की ओर निकल पड़े. उनका प्लान था कि वे टनकपुर के रास्ते पीलीभीत होते हुए नेपाल पहुंच जाएंगे. लेकिन, गूगल मैप ने उन्हें बरेली जिले में स्थित बहेड़ी तहसील के रास्ते एक शॉर्टकट दिखाया, जो उन्हें चुरैली गांव में बने बांध तक ले गया.
बहेड़ी के सर्किल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने PTI को बताया कि गूगल मैप के दिखाए शॉर्टकट ने उन्हें एक सुनसान और अंधेरे रास्ते पर पहुंचा दिया. जब वह गांव के पास पहुंचे, तो रात के 11 बज चुके थे.
रात के वक्त चुरैली गांव के लोगों ने विदेशी लोगों को सुनसान सड़क पर भटकते देखा. गांववालों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन लैंग्विज बैरियर के चलते गांव वाले उनकी बात समझ नहीं पाए. मदद के लिए उन्हें चुरैली पुलिस चौकी ले जाया गया. जिससे पुलिस को इस बात की जानकारी मिली.
इसे भी पढ़ें - यूपी: आधे बने पुल पर ले गया GPS! नदी में जा गिरी कार, दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत
बरेली के SSP अनुराग आर्य ने दोनों फ्रेंच साइकिलिस्ट्स से बात की और उनकी परेशानी समझी. SSP आर्या ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे न सिर्फ उन्हें सही दिशा दिखाएं, बल्कि उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें.
पुलिस दोनों साइकिलिस्ट्स को गांव के प्रधान के घर में ले गई और रात गुजारने के लिए वहां ठहराया. अगले दिन यानी शुक्रवार, 24 जनवरी की सुबह, उन्हें सही रूट मैप के साथ रवाना किया गया. UP पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट ने इस बात की जानकारी भी दी.
इसके बाद ब्रायन और सेबेस्टियन टनकपुर के रास्ते नेपाल के काठमांडू की ओर निकल पड़े. बाकी इस खबर पर आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.
वीडियो: अब किस मामले में एल्विश के खिलाफ FIR होगी?