The Lallantop

'राक्षस को मार डाला...', पूर्व DGP की 'हत्या' के बाद पत्नी ने पड़ोसी से कहा

Karnataka Ex Top Cop Death Update: सूत्रों ने बताया कि पल्लवी ने अपने पड़ोसी से वीडियो कॉल पर हत्या की बात 'क़ुबूल' की थी. उन्होंने कथित तौर पर अपने पड़ोसी से कहा- ‘मैंने राक्षस को मार दिया है.’

post-main-image
कर्नाटक में पूर्व DGP की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की मौत को लेकर कई अपडेट हैं. उनके बेटे कार्तिकेश ने दावा किया है कि ये हत्या हो सकती है और इस हत्या का शक उन्हें अपनी मां पल्लवी पर ही है. कार्तिकेश ने ये भी बताया है कि उनकी मां गंभीर मानसिक समस्याओं से जूझ रही थीं.

बता दें, ओम प्रकाश 20 अप्रैल को अपने बेंगलुरु स्थित घर में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि उनके शव के पास फर्श पर ख़ून फैला हुआ था. उनके पेट और सीने पर चाकू के कई निशान भी मिले.

'हत्या की बात क़ुबूली'

सूत्रों ने NDTV को बताया कि पल्लवी ने अपने पड़ोसी से वीडियो कॉल पर हत्या की बात क़ुबूल की थी. उन्होंने कथित तौर पर अपने पड़ोसी से कहा- ‘मैंने राक्षस को मार दिया है.’

NDTV के सूत्रों के अनुसार, ‘हत्या’ के बाद पल्लवी ने अपनी पड़ोसी को वीडियो कॉल किया, जो दूसरे पुलिसकर्मी की पत्नी है. पल्लवी ने कथित तौर पर पड़ोसी को बताया कि उन्होंने अपने पति की हत्या कर दी है. फिर पड़ोसी ने अपनी पति को इसकी जानकारी दी. इसके कुछ देर बाद पुलिस ओम प्रकाश के घर पहुंची, तो उन्होंने तुरंत पल्लवी और दंपति की बेटी को हिरासत में ले लिया.

बताया गया कि पल्लवी और बेटी क्रुति से 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है. मेडिकल जांच से पुष्टि हुई है कि ओम प्रकाश पर दो चाकुओं से वार किया गया था.

Ex-DGP के बेटे ने क्या बताया?

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है,

परिवार के सदस्यों ने बताया कि पल्लवी अक्सर डर जताती थीं. दावा करती थीं कि उनके पति उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके पति ने कई मौक़ों पर उन्हें धमकाने के लिए बंदूक भी लहराई. पल्लवी अक्सर भ्रम की स्थिति में रहती थीं, चीजों की कल्पना करती थी और बेबुनियाद विचारों से डरती रहती थीं.

पूर्व DGP के बेटे कार्तिकेश ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है. इस शिकायत के मुताबिक़, कार्तिकेश ने शिकायत में कहा,

मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति डिप्रेशन से पीड़ित हैं और अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं. मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं.

कार्तिकेश ने आगे आरोप लगाया,

मेरी मां पल्लवी पिछले एक हफ़्ते से मेरे पिता ओमप्रकाश को जान से मारने की धमकी दे रही थीं. इन धमकियों के कारण मेरे पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे.

कार्तिकेश ने आगे दावा किया कि उसकी मां, उसकी छोटी बहन सरिता के घर गई और ओमप्रकाश को जबरदस्ती वापस ले गईं.

बताते चलें, ओम प्रकाश कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के IPS अधिकारी थे. ओम प्रकाश ने साल 2015 से 2017 तक कर्नाटक के DGP के रूप में सेवा दी. DGP के पद पर रहते हुए ही वह रिटायर हुए थे. इसके अलावा वह पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के रूप में भी कार्य कर चुके थे. ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे.

वीडियो: सांप के काटने से पति की मौत का दावा, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई बता दी