कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश रविवार, 20 अप्रैल को अपने बेंगलुरु स्थित घर में मृत पाए गए. पुलिस को संदेह है कि उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि उनके शव के पास फर्श पर खून फैला हुआ था. उनके पेट और सीने पर चाकू के कई निशान भी मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कर्नाटक में पूर्व DGP की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेट और सीने पर चाकू के कई निशान मिले
ओम प्रकाश कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के IPS अधिकारी थे. ओम प्रकाश ने साल 2015 से 2017 तक कर्नाटक के DGP के रूप में सेवा दी.
.webp?width=360)
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने कहा,
"आज दोपहर करीब 4-4:30 बजे हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मौत की सूचना मिली. उनके बेटे से संपर्क किया गया है. उनकी शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी. मामला दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि मामला आंतरिक हो सकता है. ऐसा लगता है कि किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है. जिससे इतना खून बह गया कि मौत हो गई."
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वह बेंगलुरु के HSR लेआउट में अपने तीन मंजिला मकान में रहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि इस घटना में परिवार के किसी सदस्य के शामिल होने का संदेह है. जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग की 'मौत' पर कोर्ट ने 4 लाख का मुआवजा दिलवाया, 70 दिन बाद लौटकर बोला- ‘मैं जिंदा हूं...’
बता दें कि ओम प्रकाश कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के IPS अधिकारी थे. ओम प्रकाश ने साल 2015 से 2017 तक कर्नाटक के DGP के रूप में सेवा दी. DGP के पद पर रहते हुए ही वह रिटायर हुए थे. इसके अलावा वह पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के रूप में भी कार्य कर चुके थे. ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे.
वीडियो: कर्नाटक के मंत्री का दावा, "48 नेता हनी ट्रैप में फंसे, कई दलों के बड़े नेता भी शामिल"