The Lallantop

मां की बंदूक लेकर कैंपस में घुसा, स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग में गोलीबारी की, 2 लोगों की जान चली गई

Florida State University के 'स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग' में गोलीबारी हुई. गोलीबारी की आवाज आते ही कैंपस के छात्र डर गए. अलार्म की आवाज सुनकर, सब घटनास्थल से दूर भागने लगे.

post-main-image
हमले का आरोपी फीनिक्स इकनर. (तस्वीर: AP)

अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (Florida State University Shooting) में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. यह घटना 17 अप्रैल की है. आरोपी का नाम फीनिक्स इकनर है. 20 वर्षीय फीनिक्स ‘लियोन काउंटी पुलिस’ के एक अधिकारी का बेटा है. वह ‘लियोन काउंटी शेरिफ ऑफिस’ (LCSO) की युवा सलाहकार परिषद का सदस्य भी है. उसने अपनी मां की बंदूक से यूनिवर्सिटी के ‘स्टूडेंट यूनियन बिल्डिंग’ में गोलीबारी की. पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस से हथियार बरामद कर लिया है.

इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उन्होंने कहा है...

ये एक भयानक घटना है. ये दुखद है कि इस तरह की घटनाएं होती हैं.

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के पुलिस प्रमुख जेसन ट्रम्बोवर ने बताया कि हमले में मारे गए दोनों लोग विश्वविद्यालय के छात्र नहीं थे. इस हमले में घायल हुए छह लोगों का इलाज टलहासी मेमोरियल अस्पताल में किया जा रहा है. आरोपी को भी चिकित्सकीय सहायता दी गई है.

अलार्म की आवाज से डर गए छात्र

गोलीबारी की आवाज सुनते ही कैंपस के छात्र घबरा गए. अलार्म की आवाज सुनकर सभी लोग घटनास्थल से दूर भागने लगे. कुछ लोग भावुक होकर एक-दूसरे को गले लगाने लगे. 20 वर्षीय ‘जूनियर जोशुआ सिरमंस’ घटना के समय विश्वविद्यालय की मेन लाइब्रेरी में थे. उन्होंने बताया कि अलार्म की आवाज सुनकर उन्हें यह चेतावनी मिल गई थी कि कैंपस में कोई एक्टिव शूटर है.

यूनिवर्सिटी ने तुरंत ही इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया था. छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पर जाने को कहा गया. इस अलर्ट को सोशल मीडिया एक्स पर भी जारी किया गया था. इसमें लिखा था,

सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें और उनसे दूर रहें. पुलिस घटनास्थल पर है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नरेला में गोलीबारी, प्रॉपर्टी डीलर की मौत, दो घायल, बकाया पैसों को लेकर हुई थी बहस

क्लासेज बंद, इमरजेंसी हेल्प के लिए 911

सावधानी बरतते हुए हमले के अगले दिन यानी 18 अप्रैल के लिए सभी क्लासेज और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. इमरजेंसी हेल्प के लिए 911 पर कॉल करने या फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया.

2014 में भी इस यूनिवर्सिटी की मेन लाइब्रेरी में गोलीबारी हुई थी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. पुलिस एनकाउंटर में 31 साल के हमलावर मायरोन को मार गिराया गया था.

वीडियो: अनंत सिंह और सोनू-मोनू गोलीबारी के बीच गोलीबारी को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा