जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 24 दिसंबर की देर शाम एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना का एक ट्रक लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की तरफ जा रहा था. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया गया है कि हादसे में 4-5 जवान घायल भी हुए हैं. सूचना मिलते ही सेना के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का ट्रक खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
अधिकारियों ने बताया कि मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सैन्य वाहन नीलम मुख्यालय से LOC की तरफ जा रहा था. रास्ते में घोरा पोस्ट के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस खाई में वो गिरी, उसकी गहराई 300-350 फीट बताई गई है.

इंडिया टुडे से जुड़े सुनील भट्ट और अशरफ वानी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सैन्य वाहन नीलम मुख्यालय से LOC की तरफ जा रहा था. रास्ते में घोरा पोस्ट के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस खाई में वो गिरी, उसकी गहराई 300-350 फीट बताई गई है.
घटना की सूचना मिलते ही सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक सेना के एक अधिकारी ने आगे बताया कि वाहन में 8 से 9 जवान सवार थे. हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई है. अन्य घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है.
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने X पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी है, "व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए वाहन हादसे में शहीद हुए 5 जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है. घायल जवानों की चिकित्सा देखभाल की जा रही है."
ये भी पढ़ें- 'पति की मंजूरी बिना मायकेवालों और दोस्तों को घर पर रखना क्रूरता', ये कहकर कोर्ट ने तलाक मंजूर कर लिया
इससे पहले बीती 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी. इसमें एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हुआ था. साल 2023 में 19 अगस्त के दिन सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिरी थी, जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी.
वीडियो: जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी, मंदिर में छिपे थे हमलावर