हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं (FIR on Telangana BJP MLA Raja Singh). ये मामले रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान कथित तौर पर उत्तेजक बयान देने और पुलिस को धमकी देने के आरोप में दर्ज हुए हैं. 6 अप्रैल को शोभायात्रा के दौरान टी राजा ने हैदराबाद के बलराम गली के पास एक विवादास्पद भाषण दिया था.
रामनवमी पर पुलिस को उसी की लाठी से कूटने की धमकी दी, BJP विधायक टी राजा सिंह बुरा फंस गए
राजा सिंह पर पुलिस को ड्यूटी से रोकने, आपराधिक धमकी देने और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने का आरोप लगाया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भाषण के दौरान विधायक ने कहा,
"मेरे सामने खड़े पुलिसवालों को एक बात कह रहा हूं, गाड़ी रोकने की कोशिश मत करो, अगर कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई तो ठीक नहीं होगा. उसी लाठी से मैं भी मरूंगा. भूलिए मत, मुझमें भी हिम्मत है. मेरा BP मत बढ़ाओ."
इस बयान को पुलिस ने धमकी और शांति भंग करने का प्रयास माना. पहले मामले में, मंगलहाट पुलिस स्टेशन में 8 अप्रैल को FIR दर्ज की गई. जिसमें राजा सिंह पर पुलिसकर्मी को ड्यूटी से रोकने, आपराधिक धमकी देने और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने का आरोप लगाया गया. दूसरा मामला 6 अप्रैल को दर्ज किया गया. जिसमें उन पर पुलिस अधिकारी के आदेश की अवज्ञा और सार्वजनिक उपद्रव का आरोप है.
पुलिस का कहना है कि विधायक ने रामनवमी यात्रा के लिए दी गई शर्तों का उल्लंघन किया. यात्रा में भारी वाहनों और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम (डीजे) का इस्तेमाल किया गया, जिससे जनता को असुविधा हुई और ट्रैफिक बाधित हुआ.
पुलिस ने सशर्त अनुमति दी थीये शोभायात्रा आकाशपुरी हनुमान मंदिर से शुरू हुई और विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई हनुमान व्यायामशाला तक पहुंची. पुलिस ने यात्रा के लिए सशर्त अनुमति दी थी. इसमें डीजे, ड्रोन और पटाखों पर रोक थी. लेकिन इन नियमों का पालन नहीं किया गया.
राजा सिंह पहले भी अपने भड़काऊ भाषणों के लिए विवादों में रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर उनके बयानों और व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी विधायक ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पुलिस की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: 'औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर...' BJP विधायक टी. राजा सिंह ने और क्या कहा?