The Lallantop

संभल के सांसद जिया उर रहमान और उनके पिता पर FIR दर्ज, घर की बिजली भी काटी गई

Sambhal News: सपा सांसद Zia Ur Rahman Barq के खिलाफ सिर्फ FIR की दर्ज नहीं की गई. उनके घर की बिजली भी काट दी गई.

post-main-image
सांसद बर्क के घर स्मार्ट मीटर लगाते बिजली विभाग के लोग (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश के संभल से खबर आई है कि सांसद जिया उर रहमान (Zia Ur Rahman Barq) के पर बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा उनके पिता ममलूक उर रहमान के खिलाफ भी बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने के मामले में FIR दर्ज की गई है. इससे पहले खबर आई थी कि उनके घर बिजली विभाग के लोग स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे हैं. वैसे तो ये कोई बड़ी बात नहीं थी पर वो घर सांसद का था. लिहाज़ा बिजली विभाग पूरी फ़ोर्स लेकर पहुंचा. पुलिस के ASP, CO, PAC और रैपिड एक्शन फ़ोर्स.

शायद संभल पुलिस को किसी बवाल का अंदेशा था इसलिए इतनी फ़ोर्स बुलाई गई थी.अब इस मामले में आ रही हालिया अपडेट के मुताबिक, पहले तो सांसद बर्क पर बिजली चोरी की एफआईआर हुई. फिर इस FIR के बाद सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की बिजली भी काट दी गई. जब बिजली विभाग के लोग सांसद के घर स्मार्ट मीटर लगाने आए थे, उसी दौरान उनके पिता की पुलिस से बहस हुई थी. आरोप है कि उनके पिता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाया. उन्होंने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि ‘सरकार बदली और हमारी सरकार आई तो देख लेंगे.' लिहाजा सांसद के पिता पर संभल के नखासा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, धारा 351(2) और धारा 132 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

(यह भी पढ़ें: BJP सांसद के सिर पर लगी चोट, राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप)

इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा

"संभल में जो हुआ वो उन्हीं (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) के अधिकारियों का किया हुआ है. मुख्यमंत्री जी ने अपने अधिकारियों के माध्यम से खेल खेला है. अब अधिकारी बचने के लिए लगातार इस तरह का खेल कर रहे हैं. वहां को लोगों को जानबूझ कर अपमानित कर रहे हैं. आज वो सांसद के घर पहुंचे हैं. मैं कहूंगा कि भाजपा और मुख्यमंत्री जी अपने लोगों की जांच करें. उनके लोग भी बड़े पैमाने पर बेईमानी और बिजली चोरी कर रहे हैं."

अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि बीते दिनों प्रदेश में जितने भी लोगों के यहां छापे पड़े हैं, वो सब लोग बीजेपी से जुड़े थे. इस आरोप के बीच सांसद जिया उर रहमान बर्क और उनके वकील ने उनके घर में सोलर पैनल और जेनरेटर की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि उन पर लगे आरोप सही नहीं हैं.

वीडियो: संभल के सपा सांसद के घर बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बुलाई गई भारी फोर्स