कॉमेडियन समय रैना के India's Got Latent शो में 'वल्गर कॉमेंट' करके रणवीर इलाहाबादिया ने बड़ी मुसीबत मोल ले ली है. इलाहाबादिया के विवादित बयान पर असम की गुवाहाटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. FIR में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के अलावा आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और अन्य का नाम है.
रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना के खिलाफ असम में FIR, CM हिमंता सरमा ने इन कॉमेडियंस के भी नाम लिए
India's Got Latent शो में 'वल्गर कॉमेंट' को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ असम में केस दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि गुवाहाटी पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोप है कि इन्होंने India's Got Latent शो में वल्गर बातचीत करते हुए अश्लीलता फैलाने का काम किया.
गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पुलिस स्टेशन केस संख्या 03/2025 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 79/95/294/296 के साथ IT एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं को अभद्र तरीके से पेश करने के लिए इंडीसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन (प्रोहिबिशन) एक्ट, 1986 की धारा 4/6 के तहत कार्रवाई होगी.
गुवाहाटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ, मुंबई के बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत की गई है. इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता और मुंबई NSUI के कांग्रेस नेशनल डेलिगेट निखिल रूपारेल ने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई है. रूपारेल की शिकायत पर कोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है.
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने बीते दिनों कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में हिस्सा लिया था. इस शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए इलाहाबादिया ने माता-पिता के रिश्तों पर बेहद अभद्र कॉमेंट किया था. इसी पर सारा बवाल मचा हुआ है.
चौतरफा आलोचनाओं से घिरे रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर आकर माफी भी मांगी है. हालांकि, उन्हें राहत मिलने के आसार कम ही हैं, क्योंकि कई लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने भी इस मामले में यूट्यूब को एक लेटर लिखा है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के India's Got Latent पर NCW की लाठी चलेगी?