साइबर क्राइम से जुड़ा एक स्कैम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. नाम- डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest Scam). इस स्कैम के जरिए हर दिन लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक डिजिटल अरेस्ट के मामलों को लेकर देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दे चुके हैं. इसके बावजूद डिजिटल अरेस्ट पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला यूपी के आगरा से है. यहां पूर्व Femina Miss India Shivankita Dixit (वेस्ट बंगाल) साइबर ठगी का शिकार हुई हैं.
पूर्व मिस इंडिया हुईं डिजिटल अरेस्ट, पिता गेट खटखटाते रहे, मारे डर के खोलने की हिम्मत नहीं हुई
Digital Arrest Scam News: पूर्व Femina Miss India Shivankita Dixit साइबर ठगी का शिकार हुई हैं. ठगों ने उनको करीब दो घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखा और उनसे 99 हजार रुपये ऐंठ लिए.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार, 3 नवंबर की है. शाम को शिवांकिता के पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को CBI का अधिकारी बताया. उसने शिवांकिता से कहा कि आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली में एक बैंक खाता खोला गया है. इस खाते में मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और फिरौती के पैसे भेजे गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांकिता उस फ्रॉड कॉलर के झांसे में आ गईं. इसके बाद उसने वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल पर एक शख्स पुलिस की वर्दी में दिख रहा था. उसकी वर्दी में थ्री स्टार लगे हुए थे. और बैकग्राउंड में ‘साइबर पुलिस’ लिखा हुआ था. शिवांकिता ने बताया कि वीडियो कॉल पर उनसे चार अलग-अलग अफसरों से बात करवाई गई. इनमें एक महिला ऑफिसर भी शामिल थीं. ठगों ने कॉल पर कहा कि पैसों से मामले को रफा-दफा कर लो, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा.
ठगों ने दो घंटे तक शिवांकिता को डिजिटल अरेस्ट में रखा. उन्होंने जैसा कहा, वह करती गईं. इस बीच उन्होंने दो बार में ऑनलाइन 99 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. शिवांकिता ने बताया कि ट्रांजैक्शन की लिमिट पूरी हो गई थी. तब ठगों ने दूसरे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करवाने की बात कहने लगे.
ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड से 9 महीने में देश को 11,333 करोड़ का नुकसान, डिजिटल अरेस्ट का आंकड़ा डराने वाला
शिवांकिता के घरवालों ने बताया कि इस घटना के वक्त उनके पिता संजय दीक्षित दरवाजा खटखटा रहे थे. उस दौरान वह बहुत डरी हुई थीं. उनकी दरवाजा खोलने की हिम्मत नहीं हुई. काफी देर बाद जब उन्हें अहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुकी हैं, तब उन्होंने दरवाजा खोला. इसके बाद पिता संजय ने शिवांकिता के साथ पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि उन्होंने इस मामले में 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके शिकायत की है. इसके अलावा, ईमेल के जरिए साइबर क्राइम सेल में भी शिकायत की है.
बता दें कि शिवांकिता, आगरा जिले के मानस नगर की रहने वाली हैं. साल 2017 में वह फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रही हैं.
वीडियो: मुंबई में महिला का डिजिटल अरेस्ट, बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर होटल के कमरे में कपड़े उतरवाए