महाराष्ट्र के ठाणे में कथित तौर पर ससुर ने अपने दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. पीड़ित का नाम इबाद अतीक फलके है. उम्र 29 साल. हमले में इबाद बच गए. वो गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुए हैं. लेकिन उन पर हमले का आरोपी उनका ससुर है, ये जानकारी सामने आने के बाद से मामला चर्चा में है. खबर बनने की वजह ये भी है कि ससुर-दामाद के बीच का झगड़ा कथित तौर पर हनीमून डेस्टिनेशन पर चली बातचीत के बाद शुरू हुआ.
हनीमून को लेकर हुए विवाद में ससुर ने दामाद पर फेंका तेजाब, ठाणे की ये घटना दंग कर देगी
दामाद इबाद फलके का कहना था कि वह शादी के बाद से पत्नी के साथ हनीमून पर कश्मीर जाना चाहते थे. उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन उनके ससुर जाकी गुलाम ने कथित तौर पर सलाह दी कि वो बीवी के साथ पहली बार घूमने के लिए कश्मीर नहीं, बल्कि मक्का या मदीना जाएं.
इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित दामाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर जाना चाहता था. लेकिन ससुर उसे किसी धार्मिक स्थल भेजना चाहता था. इस लेकर दोनों के बीच बहस इतनी तल्ख हो गई कि आरोपी ससुर ने कथित तौर पर गुस्से में इबाद अतीक फलके पर तेजाब फेंक दिया.
इबाद अतीक फलके अपने परिवार के साथ कल्याण पश्चिम इलाके में रहते हैं. एक महीना पहले उनकी शादी जाकी गुलाम मुर्तजा खोटला की बेटी से हुई थी. इबाद का कहना था कि वह शादी के बाद से पत्नी के साथ हनीमून पर कश्मीर जाना चाहते थे. उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन उनके ससुर जाकी गुलाम ने कथित तौर पर सलाह दी कि वो बीवी के साथ पहली बार घूमने के लिए कश्मीर नहीं, बल्कि मक्का या मदीना जाएं.
इसी को लेकर ससुर-दामाद के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. आरोपी ससुर इस बात से नाराज था कि दामाद उसकी बात नहीं सुन रहा है. आरोप है कि वो इबाद से बेटी की शादी भी खत्म करना चाहता था. 18 दिसंबर को नाराज ससुर दामाद के घर लौटने का इंतजार कर रहा था. रात करीब 8 बजे इबाद कल्याण के लालचौकी इलाके से अपने घर की तरफ जा रहे थे. तभी रिक्शा में बैठा आरोपी ससुर इबाद के पास आया और उस पर तेजाब से हमला कर दिया.
हालांकि हमले में इबाद गंभीर रूप से जख्मी होने से बच गए. उन्हें कुछ चोटें आई हैं. हमले के बाद उन्हें कल्याण वेस्ट में स्थित एपेक्स अस्पताल ले जाया गया. उधर घटना के बाद से आरोपी जाकी गुलाम फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बाजारपेठ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 124-1 (एसिड से जान-बूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 351-3 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है. वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश सिंह गौड़ ने बताया कि खोटला की तलाश जारी है. उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
वीडियो: एसिड अटैक झेला, फिर बनीं डीएम