"तुम जीवित रहो या मरो, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता" - ये शब्द थे, एक पिता के अपने बेटे की कथिततौर पर हत्या करने से पहले के. खबर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से है. आरोप है कि एक पिता ने 14 साल के अपने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि बेटे के पढ़ाई न करने और मोबाइल की लत को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. जिसके बाद पिता ने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
'जियो या मरो, मुझे फर्क नहीं पड़ता...' कहते हुए पिता ने बेटे की बल्ले से पीट-पीटकर जान ले ली!
Karnataka News: बेंगलुरु में एक पिता ने 14 साल के अपने बेटे की कथिततौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. उनका अपने बेटे से पढ़ाई न करने और मोबाइल ज्यादा चलाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद ये घटना घटी.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कुमार स्वामी लेआउट इलाके में बच्चे की मौत की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा नाबालिग बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग 9वीं क्लास का छात्र था. बच्चे की पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा मन न लगने से पिता उससे नाराज रहते थे.
हत्या वाले दिन भी नाबालिग और पिता के बीच मोबाइल ठीक कराने को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद आरोपी पिता ने क्रिकेट बैट से पहले उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद ‘तुम चाहे जियो या फिर मरो, मुझे फर्क नहीं पड़ता है’ कहते हुए, उसका सिर दीवार पर मार दिया. पुलिस ने बताया कि बाद में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पिता ने हत्या को छिपाने के लिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी. और खून से सने शव को साफ कर दिया था. पुलिस के मुताबिक लड़के के परिवार में उसके माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन हैं.
ये भी पढ़ें- दिलजीत के कॉन्सर्ट में रोई लड़की, बना मजाक, फिर सिंगर के जवाब ने ट्रोल्स की बखिया उधेड़ दी
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस आयुक्त लोकेश बी ने बताया कि बच्चे और उसके माता-पिता में अक्सर बहस होती थी. वे पढ़ाई में उसके प्रदर्शन और मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से खुश नहीं थे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने बेटे की हत्या पर क्या बताया?