The Lallantop

स्कूल में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ, एक बच्चे की मां ने इसके बारे में पूछा तो दूसरे ने हत्या कर दी

Fatehpur woman murder: पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे गांव में एक ही जूनियर हाई स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल में ही दोनों के बीच गाली-गलौज और कहासुनी हुई थी.

post-main-image
नाबालिग स्कूली बच्चों के बीच आपसी विवाद था. (फ़ोटो - आजतक)

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर ज़िले में दो नाबालिग बच्चों की आपसी लड़ाई, उनमें से एक बच्चे के मां की मौत पर जाकर खत्म हुई. आरोप है कि यहां 14 साल के एक बच्चे ने दूसरे की मां की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों की कुछ दिनों पहले आपस में लड़ाई हुई थी (Student stabbed classmates mother to death).

घटना जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदिनवापुर गांव की है. बताया गया कि दोनों बच्चे सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं. फ़तेहपुर के एडिशनल SP विजय शंकर मिश्र ने मामले की जानकारी दी है. फ़तेहपुर पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक़, एडिशनल SP विजय शंकर ने बताया,

हमें जानकारी मिली है कि 14 साल के लड़के ने 35 साल की रानी देवी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इससे उनकी मौत हो गई है. बाद में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि नाबालिग आरोपी और मृतक महिला रानी देवी का बेटा, गांव में एक ही जूनियर हाई स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल में ही दोनों के बीच गाली-गलौज और कहासुनी हुई थी.

एडिशनल SP विजय शंकर का कहना है कि इसी बात को मृतक महिला के बेटे ने उन्हें बताया था. ऐसे में जब आरोपी लड़का मृतक महिला के घर के सामने से जा रहा था. तभी महिला ने उससे अपने बेटे से हुए झगड़े के बारे में पूछा. इसी बात से उत्तेजित होकर लड़के ने कथित तौर पर महिला पर हमला कर दिया. इससे रानी देवी की मौक़े पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड से शादी को मना किया तो कर दी मां की हत्या

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मौक़े पर शांति व्यवस्था कायम कराई गई है. सीनियर अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है. आरोपी नाबालिग की पहचान कर उसे गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, आरोपी नाबालिग अपने पिता के साथ चाट और फुलकी का ठेला लगाता है.

वो ठेला लेकर मृतक महिला रानी देवी के घर की तरफ़ ही जा रहा था. तभी ये घटना हुई. बताया गया कि आरोपी नाबालिग ने ठेले में ही रखे चाकू से हमला किया था.

वीडियो: दिल्ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप की सालगिरह पर क्यों की परिवार की हत्या, जांच में क्या पता चला?