उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दो युवकों ने एक महिला ऑटोरिक्शा ड्राइवर के साथ गैंगरेप किया. इन दोनों ने खुद को आर्मी का जवान बताया था. आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि वे उसकी बेटी का मिलिट्री स्कूल में दाखिला करवा सकते हैं. इसी बहाने आरोपियों ने महिला को फंसाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गनपॉइंट पर महिला से गैंगरेप, बोले- 'आर्मी में हैं, बेटी का मिलिट्री स्कूल में एडमिशन कराएंगे'
आर्मी का फर्जी जवान बनने वाले आरोपियों ने पीड़िता का बेटी का एडमिशन मिलिट्री स्कूल में कराने का झांसा दिया था. आरोपियों को पकड़ने के लिए Agra Police ने 3 टीमों का गठन किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला की उम्र 36 साल है और वो ऑटोरिक्शा चलाती है. पीड़िता ने बताया कि दो युवक उसके ऑटो में सवार हुए और बातचीत के दौरान खुद को भारतीय सेना का जवान बताया. उन्होंने महिला को यह कहकर भरोसे में लिया कि वे उसकी बेटी का मिलिट्री स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं. इसके बाद गुरुवार, 17 अप्रैल को उन्होंने महिला को एक होटल में बुलाया.
महिला का आरोप है कि होटल पहुंचने पर दोनों युवकों ने बंदूक दिखाकर उसे डराया. बंदूक की नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसकी बेटी को नुकसान पहुंचाया जाएगा.
घटना की जानकारी पीड़िता ने शुक्रवार, 18 अप्रैल को रकाबगंज थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(1) (सामूहिक दुष्कर्म) के तहत FIR दर्ज की है.
ACP छाता/सदर हेमंत कुमार ने बताया,
थाना रकाबगंज पर एक महिला ने आकर तहरीर दी कि उसके साथ दो व्यक्तियों ने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया गया है. इस संबंध में सुसंत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही इन दोनों की गिरफ्तारी कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की जांच में सामने आया की आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन स्पेशल टीमें गठित की गई हैं. एक टीम को बुलंदशहर भेजा गया है. पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट में भी कुछ अहम सुराग मिले हैं, जो जांच में मददगार साबित हो सकते हैं.
वीडियो: वाराणसी गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सौंपे सबूत