The Lallantop

अयोध्या में निर्वस्त्र मिला दलित युवती का शव, फूट-फूटकर रोए सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- अगर...

Faizabad MP Awadhesh Prasad प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान फफक-फफककर रोने लगे. वीडियो में उनके साथी उन्हें ‘आप उसके लिए लड़ेंगे, उसे न्याय दिलाएंगे’ कहते हुए सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.

post-main-image
अवधेश प्रसाद का कहना है कि 'दलित युवती की हत्या' की घटना को वो संसद में उठाएंगे. (फ़ोटो - आजतक)

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है (Awadhesh Prasad breaks into tears). इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि ‘दलित युवती की हत्या’ की घटना को वो संसद में पीएम मोदी के सामने उठाएंगे. अगर न्याय नहीं मिला, तो वो सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे देंगे. ख़बर है कि अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या कर दी गई (Ayodhya Dalit murder). परिवार वालों ने युवती के यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.

बताया गया कि अवधेश प्रसाद इसी मामले में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसी प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान अवधेश प्रसाद फफक-फफककर रोने लगे. उन्होंने घटना पर दुख जताया और वीडियो X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

अयोध्या के सहनवां ग्रामसभा के सरदार पटेल वार्ड में 3 दिन से दलित परिवार की बेटी गायब थी. अब उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है. उसकी दोनों आंखें नहीं हैं, उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. ये सरकार इंसाफ नहीं कर सकती.

वीडियो में उनके साथी उन्हें ‘आप उसके लिए लड़ेंगे, उसे न्याय दिलाएंगे’ कहते हुए सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.

मामला क्या है?

अयोध्या में लापता 22 साल की दलित युवती का निर्वस्त्र शव, उसके गांव के पास एक सुनसान नहर में मिला. युवती के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है. परिवार वालों का ये भी दावा किया कि उसकी आंखें गायब थीं और शरीर पर गहरे घाव और फ्रैक्चर थे. परिवार के मुताबिक़, युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी.

पुलिस ने क्या बताया?

अयोध्या के सीनियर पुलिस आयुक्त (SSP) राजकुमार नय्यर ने घटना को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. एक संदिग्ध को हिरासत को लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी सिटी के नेतृत्व गठित टीम ने अभी तक जो सबूत इक्ट्ठा किए हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

घटना के बारे में जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोरतम सज़ा दी जाएगी. अयोध्या पुलिस की तरफ़ से पोस्ट किए गए एक वीडियो में SSP राजकुमार नय्यर कहते हैं,

सीनियर अधिकारी और फ़ॉरेंसिक की टीम मौक़े पर पहुंची थी. साइंटिफ़िक सबूत इकट्ठा किए गए हैं. प्रथमदृष्टया घटनास्थल को देखने पर लगता है कि हत्या की घटना उस घटना स्थल पर नहीं हुई और घटना को कहीं और करके शव को वहां रखा गया है.

SSP राजकुमार नय्यर ने आगे बताया कि चौकी दर्शन नगर पर इसे लेकर ख़बर मिली थी. तब एक लड़की ने बताया था कि रात में वो अपनी बहन के साथ सोई थी और सुबह जब वह उठी, तो उसकी बहन उसके साथ नहीं थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: ‘उसको फांसी दिलाई जाए...’, अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद ने अब क्या बताया?