The Lallantop

एकनाथ शिंदे 'ठंडा-ठंडा कूल-कूल' कहते रहे, फडणवीस सरकार ने उनके करीबी से बड़ा पद छीन लिया

एकनाथ शिंदे के करीबी अजय अशर को महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (MITRA) के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. MITRA को महाराष्ट्र सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर बनाया था.

post-main-image
एनसीपी विधायक दिलीप वलसे पाटिल और भाजपा विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल MITRA के दो नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. (फोटो- PTI)

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने उप मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को एक और झटका दे दिया है. सरकार ने शिंदे के करीबी सहयोगी को राज्य के एक महत्वपूर्ण पद से हटाने का फैसला किया है. एकनाथ शिंदे के इस सहयोगी का नाम अजय अशर है. अशर को महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (MITRA) के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. MITRA को महाराष्ट्र सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर बनाया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक NCP विधायक दिलीप वलसे पाटिल और भाजपा विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल MITRA के दो नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. वहीं, शिवसेना के राजेश क्षीरसागर को उपाध्यक्ष के पद पर बरकरार रखा गया है. राजेश राज्य योजना आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. उन्हें साल 2022 में अशर के साथ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

सीएम फडणवीस MITRA के अध्यक्ष हैं

पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेशी MITRA के सीईओ हैं. सीएम फडणवीस MITRA के अध्यक्ष हैं. जबकि उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सह-अध्यक्ष हैं. नीति आयोग की तर्ज पर स्थापित किया गया ये थिंक टैंक डेटा एनालिसिस पर ध्यान केंद्रित करता है. इससे विभिन्न क्षेत्रों पर रिसर्च के आधार पर निर्णय लेने में मदद मिलती है.

बता दें कि साल 2022 में सरकार बनाने के बाद से शिंदे ने प्रमुख बिल्डर और अशर ग्रुप के चेयरमैन अजय अशर को MITRA का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. उन्हें इस पद से हटाए जाने के कदम ने राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलों को हवा दे दी है. राजनीति की समझ रखने वाले कई लोग इसे एकनाथ शिंदे के लिए एक और बड़ा झटका मान रहे हैं.

जानकारी हो कि हाल के महीनों में विभिन्न निर्णयों से जुड़े मतभेदों के कारण सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे के बीच तनाव की खबरें सामने आई हैं. हालांकि, फडणवीस ने बार-बार इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक कहानियां बुनने में दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम-जावेद से होड़ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने उन दावों को भी खारिज किया था कि उन्होंने पिछली सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों पर रोक लगा दी थी.

वहीं मीडिया के सवाल करने पर एकनाथ शिंदे भी सीएम फडणवीस से उनकी कथित अदावत को खारिज करते रहे हैं. वो दावा करते हैं कि उनके और फडणवीस के बीच सब 'ठंडा-ठंडा कूल-कूल' है. लेकिन दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सरकार की अहम बैठकों से नदारद भी रहते हैं. दावा किया जाता है कि महाराष्ट्र के इन दो दिग्गजों के बीच 'शीत युद्ध' अब भी जारी है.

वीडियो: महायुति में सब ठीक है? एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बता दिया?