उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी. आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन के कागजात देने के बहाने महिला को घर बुलाया. उसने पहले महिला को शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को यमुना नदी में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
UP: जमीन के कागज मांगे तो प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को शराब पिलाई फिर हत्या कर नदी में फेंक दिया
प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन के पेपर देने के बहाने महिला को घर बुलाया. उसके बाद उसे शराब पिलाई और नशे में महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े अमित कुमार तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का है. मृतका का नाम अंजलि था, जिसकी उम्र 28 साल थी. उसके दो छोटे बच्चे हैं. वहीं अंजलि के पति की डेढ़ साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वह सिलाई का काम कर बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. इसी दौरान उसकी पहचान शिवेंद्र उर्फ बाला नामक प्रॉपर्टी डीलर से हुई.
मृतका की बहन किरण ने बताया कि अंजलि ने प्रॉपर्टी डीलर से एक प्लॉट खरीदा था. इस दौरान उसने किस्तों में छह लाख रुपये दे भी दिए थे. लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई. इसके बाद अंजलि अपने पैसे वापस मांगने लगी. पुलिस के अनुसार पैसे मांगने पर आरोपी शिवेंद्र ने 7 अप्रैल 2025 की शाम अंजलि को अपने घर बुलाया. पुलिस के मुताबिक उसी शाम शिवेंद्र ने पहले शराब पिलाई और फिर अंजलि का गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर शव को यमुना नदी के पुल से नीचे फेंक दिया.
जब अंजलि रात तक घर नहीं लौटी, तो उसकी बड़ी बहन किरण ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जांच के दौरान पुलिस को एक नाले में अंजलि की जली हुई स्कूटी बरामद हुई. इससे हत्या की आशंका और गहरा गई. शक के आधार पर पुलिस ने शिवेंद्र उर्फ बाला को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी बताई जगह पर SDRF की टीम ने यमुना नदी में खोजबीन शुरू की और काफी प्रयासों के बाद अंजलि का शव बरामद कर लिया गया.
महिला की बहन ने बताया
“मेरी बहन ने आरोपी से प्लॉट खरीदा था. उसने पैसे भी ले लिए थे और फर्जी प्लॉट लिख दिया. प्लॉट के कागज़ मांगने पर वह झगड़ा करता था. बाद में रात में कागज़ के बहाने बुलाकर उसका मर्डर कर दिया. हमने जब खोजबीन की तो नाले के पास अंजलि की जली हुई गाड़ी मिली. बहन की फोन रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें उसने बताया था कि वह कागज़ लेने जा रही है.”
वहीं, पुलिस SSP संजय कुमार ने बताया कि 28 साल की अंजलि के लापता होने की सूचना मिली थी. मामले में SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. एसपी सिटी और सीओ कोतवाली ने जब जांच की, तो जो दो लोग नामजद थे, उन्हें पकड़ लिया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया.
उन्होंने बताया कि महिला आरोपी पर पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी. इसी उद्देश्य से पहले शराब पिलाई गई, फिर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद महिला की डेड बॉडी को यमुना नदी के पुल से नीचे फेंक दिया गया. फिलहाल शव को रिकवर कर लिया गया है और महिला की पहचान भी परिजनों द्वारा कर ली गई है. इस आधार पर शिवेंद्र उर्फ बाला और उसका दोस्त गौरव गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं जली हुई स्कूटी, हत्या में प्रयुक्त टाटा कार और गमछा भी बरामद कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
वीडियो: गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत पर UP पुलिस की सफाई खून खौलाने वाली है!