The Lallantop

एलन मस्क ने तो ट्रंप का खूब टैम्पो हाई किया, पर चुनाव नतीजे देख बेटी बोली अब यूएस रहने लायक नहीं

Elon Musk चुनाव के दौरान Donald Trump का खुलकर समर्थन कर रहे थे. लेकिन अब ट्रंप के खिलाफ एक आवाज मस्क के परिवार से ही आई है. ये आवाज है मस्क की ट्रांस बेटी विवियन विल्सन (Vivian Wilson ) की. क्या बोलीं हैं विवियन?

post-main-image
Elon Musk की बेटी ने कहा है कि उन्हें देश में कोई भविष्य नहीं दिखता. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)

5 नंवबर 2024 की तारीख को डॉनल्ड ट्रंप का अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना तय हो गया. ट्रंप की जीत के बाद नतीजों वाली रात ही दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क फ्लोरिडा में उनसे मिलने गए. ट्रंप के ‘मार-ए-लागो’ रिसॉर्ट में रात भर पार्टी चली. एलन मस्क चुनाव के दौरान भी डॉनल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे थे. लेकिन अब ट्रंप के खिलाफ एक आवाज मस्क के परिवार से ही आई है. मस्क की ट्रांस बेटी विवियन विल्सन (Vivian Wilson ) ने अमेरिका छोड़ने तक का इरादा जता दिया है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें अमेरिका में कोई भविष्य नहीं दिखता.

विवियन विल्सन मस्क की वही बेटी हैं, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि "वोक माइंड वायरस ने उसे मार दिया." विवियन ट्रांसजेंडर हैं. और 2022 से अपने पिता से अलग हो चुकी हैं. गुरुवार, 6 नवंबर को विवियन ने सोशल मीडिया पर लिखा,

"मैंने कुछ समय से ऐसा सोच रही थी, लेकिन कल मेरे लिए इसकी पुष्टि हो गई. मुझे अपना भविष्य संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं दिखता."

डॉनल्ड ट्रंप की जीत को लेकर विवियन विल्सन ने कहा,

"भले ही वह केवल 4 सालों के लिए ही पद पर रहें, भले ही ट्रांस-विरोधी नियम लागू न हों, लेकिन जिन लोगों ने स्वेच्छा से इसके लिए मतदान किया था, वे कहीं नहीं जाने वाले हैं."

यह भी पढ़ें: एलन मस्क को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग मशीन पर जरा भरोसा नहीं, बैलेट पेपर पर अड़े

विवियन का पोस्ट आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं:

विवियन द्वारा अमेरिका छोड़ने की घोषणा के बाद, मस्क ने X पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,  

"अति प्रगतिशीलता ने मेरे बेटे को मार दिया."

इसके बाद विवियन ने थ्रेड्स पर अपने पिता के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि मेरे पिता अभी भी इस दुख भरी कहानी के साथ चल रहे हैं कि उनका बच्चा किसी न किसी चीज से संक्रमित था और यही एकमात्र कारण है कि वो मुझसे नफरत करते हैं.

विवियन विल्सन, एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पैदा हुए छह बच्चों में से एक हैं. विवियन ने 2022 में कानूनी तौर पर अपना नाम बदल लिया और अपनी अलग पहचान की घोषणा कर दी. मस्क ने बार-बार विवियन के इस फैसले को "अति प्रगतिशीलता का वायरस" करार दिया और कहा कि उनका बेटा मर चुका है. 

वीडियो: EVM की हैकिंग पर एलन मस्क, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने क्या कहा?