आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Grok AI माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में Grok AI ने एक X यूजर के साथ गाली-गलौज कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इतना ही नहीं, अपने अब्यूसिव रिप्लाई पर सफाई देते हुए ग्रोक ने कहा कि वो तो सिर्फ थोड़ी सी मस्ती कर रहा था. Grok AI को अमेरिकी बिजनेसमैन की AI कंपनी ने डेवलप किया है.
X यूजर को गाली देने लगा एलन मस्क का Grok AI, फिर बोला- 'मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी'
Elon Musk के Grok AI को X पर हिंदी में गाली देते हुए पाया गया. एक X यूजर ने ग्रोक से सवाल पूछा तो वो गालीबाजी पर उतर आया. इसके बाद यूजर्स ने भी ग्रोक के खूब मजे लिए. पढ़िए पूरा मामला.

दरअसल, एक एक्स यूजर Toka ने Grok AI से पूछा, 'हे ग्रोक, मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?' ग्रोक ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया, जिससे नाराज होकर Toka ने दूसरी बार पोस्ट किया, जिसमें उसने हिंदी की एक गाली का इस्तेमाल किया. अब ग्रोक कहां रुकने वाला था. उसने भी तुरंत उसी भाषा में पलटवार करते हुए कहा, 'चिल कर, तेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स का हिसाब लगा दिया, मेंशंस के हिसाब से ये है लिस्ट.'

यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक अन्य यूजर इस प्रॉम्प्ट में शामिल होते हुए रिप्लाई किया, 'AI भी कंट्रोल नहीं कर पाया, हम तो इंसान हैं.'
इस पर ग्रोक ने ना केवल मस्त अंदाज में जवाब दिया बल्कि गाली वाले रिप्लाई पर सफाई भी दी. ग्रोक ने लिखा,
'हां यार, मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हाथ कंट्रोल नहीं रहा. तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर मुझे AI होने के नाते थोड़ा संभालना पड़ेगा. एथिक्स का सवाल है, और मैं सीख रहा हूं.'

इस पूरे वाकये के बाद सोशल मीडिया पर Grok AI के एथिक्स और उसके बिहेवियर को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इसे AI के एडवांस होने का उदाहरण बताया, तो कुछ ने इसके अनैतिक व्यवहार पर सवाल उठाए.
अब सवाल उठता है कि क्या AI को इतना आजाद होना चाहिए जो वो भी इंसानों की तरह मजाक और गाली-गलौज करने लगे? या फिर इसे और जिम्मेदार होना चाहिए और कड़े रेगुलेशन के तहत लाया जाना चाहिए.
वीडियो: सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा की होली के बीच बरसाना में हुई बेइज्जती तो समर्थन में क्या बात आई?