महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा (Eknath Shinde Kunal Kamra) के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. लेकिन एक सीमा होनी चाहिए. वहीं, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘द हैबिटैट स्टूडियो’ में की गई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि वो तोड़फोड़ को सही नहीं मानते हैं. लेकिन सामने वाले को भी 'एक स्तर' बनाए रखना चाहिए.
'एक्शन का रिएक्शन होता है, लेकिन मैं...' कुणाल कामरा के वीडियो पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde on Kunal Kamra: एकनाथ शिंदे ने पूछा कि कुणाल कामरा किसकी 'सुपारी लेकर' ये सब करते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन उसका अर्थ बदलकर और किसी के कहने पर, किसी को ग़लत कहना सही नहीं है.

हाल ही में कुणाल कामरा ने अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर ‘नया भारत’ नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था. इस स्टैंड-अप कॉमेडी शो में उन्होंने कथित रूप से एकनाथ शिंदे को 'ग़द्दार' कहा था. इसके बाद, जिस जगह मुंबई में ये शो हुआ था, वहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी.
मामले में खार पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया था. वहीं, कई लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया था. इधर कुणाल कामरा के ख़िलाफ भी FIR दर्ज की गई. अब पूरे विवाद पर एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने पूछा कि कुणाल कामरा किसकी 'सुपारी लेकर' ये सब करते हैं.
उन्होंने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए कहा,
लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. इसमें कोई समस्या नहीं है. लेकिन इसका अर्थ बदलकर और किसी के कहने पर, किसी को ग़लत कहना सही नहीं है. मेरी बात तो छोड़ दीजिए. उन्होंने पीएम मोदी, भारत के चीफ़ जस्टिस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कई उद्योपतियों और गृह मंत्री अमित शाह पर क्या-क्या कहा है...
जब एकनाथ शिंदे से शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा ‘द हैबिटैट स्टूडियो’ में की गई तोड़फोड़ को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
एकनाथ शिंदे बहुत संवेदनशील है. मैंने तो किसी एक्शन पर रिएक्शन नहीं दिया है. मैं तोड़फोड़ का समर्थन नहीं करता. लेकिन ये कार्यकर्ताओं की भावना है... एक्शन का रिएक्शन होता है, लेकिन मैं इसका समर्थन नहीं करता.
ये भी पढ़ें - शिंदे से माफी तभी मांगूंगा जब... कुणाल कामरा ने क्या कहा?
Kunal Kamra क्या बोले?पूरे के बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी एक बयान जारी किया. उन्होंने शिवसेना के कार्यकर्ताओं के द हैबिटैट स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ की निंदा की. कामरा ने कहा कि एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ़ एक प्लेटफ़ॉर्म है, इसलिए द हैबिटैट का इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि उन्होंने वहां क्या बोला था.
कुणाल कामरा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बातें शेयर की हैं. कुणाल कामरा ने उन नेताओं को भी कड़ी नसीहत दी है, जिन्होंने उन्हें 'सबक सिखाने' की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार सभी को है. यह सिर्फ़ पावरफुल और अमीर लोगों की चापलूसी के लिए नहीं होना चाहिए.
कुणाल ने ये भी साफ किया कि हमारे नेताओं और पॉलिटिकल सिस्टम का मजाक उड़ाना, क़ानून के ख़िलाफ़ नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो इस मामले में पुलिस और कोर्ट के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'ग़द्दार नज़र वो आए...' एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के तंज पर मचा बवाल