The Lallantop

भूपेश बघेल के बेटे के घर छापा, 14 ठिकानों पर ED की रेड जारी, बघेल का भी रिएक्शन आया है

Chaitanya Baghel Residence ED Raids: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि इससे पंजाब कांग्रेस को नहीं रोका जा सकता है. बीते दिनों, कांग्रेस ने भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया था. कथित शराब घोटाले से जुड़ा पूरा मामला क्या है?

post-main-image
जांच के दौरान चैतन्य बघेल का नाम सामने आया था. (फ़ोटो - फेसबुक/Chaitanya Baghel और आजतक)
author-image
अरविंद ओझा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि ED झूठे केस की जांच के लिए उनके भिलाई निवास पहुंची है. भूपेश बघेल ने कहा कि सात सालों से चल रहे ‘झूठे केस’ को कोर्ट तक ने बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि कथित शराब घोटाले के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है (Chhattisgarh ‘Liquor Scam’).

इससे पहले ED के अधिकारी चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर पहुंचे थे. अधिकारियों के अनुसार, ‘शराब घोटाले’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की जांच जारी है. इस जांच में चैतन्य बघेल का नाम भी सामने आया है. ऐसे में चैतन्य और अन्य संबंधित व्यक्तियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

गौरतलब है कि चैतन्य बघेल अपने पिता के भिलाई स्थित आवास में ही रहते हैं, इसलिए परिसर को भी जांच के दायरे में लिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ED को इस केस में कई अहम जानकारियां मिली हैं. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि चैतन्य बघेल भी कथित घोटाले से अर्जित आय को प्राप्त करने वाले लोगों में शामिल हैं.

ED सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया

जांच के दौरान हमें कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो चैतन्य बघेल को घोटाले से जोड़ते हैं. मौजूदा सबूतों के आधार पर हम यह तलाशी कर रहे हैं.

ED ने दावा किया कि इस घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ है. लगभग 2,161 करोड़ रुपये इस सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में गए हैं.

Bhupesh Baghel की प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि इससे पंजाब कांग्रेस को नहीं रोका जा सकता है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

सात साल से चले आ रहे झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया. लेकिन आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास पहुंचे. अगर इस साज़िश के जरिए कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह महज़ एक ग़लतफ़हमी है.

bhupesh baghel
भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया.

बीते दिनों, कांग्रेस ने भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया था. बताया गया कि राज्य में 2027 के विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी की मज़बूत दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. यह घोषणा 14 फरवरी की रात की गई थी. भूपेश बघेल ने देवेंद्र आनंद की जगह ली, जिन्होंने दिसंबर 2023 में यह कार्यभार संभाला था.

क्या है मामला?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) छत्तीसगढ़ में 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही है. दावा है कि इस घोटाले में राज्य के कई प्रमुख नेता और बड़े अधिकारी शामिल हैं. आरोप है कि इस सिंडिकेट ने ‘पैरेलल’ आबकारी सिस्टम चलाया, जिसके तहत बिना उचित दस्तावेजों के सरकारी दुकानों के ज़रिए अवैध शराब बेची गई.

इस घोटाले में डुप्लिकेट होलोग्राम और बोतलों के इस्तेमाल से अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा देने का भी आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई 2023 में इस मामले में अभियोजन शिकायत (प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट) दर्ज की थी. इसमें रायपुर के मेयर ऐजाज़ ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CSMCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुणपति त्रिपाठी का नाम शामिल है.

वीडियो: छत्तीसगढ़ के लड़कों ने BEd vs DEd, CGSI, PM मोदी, भूपेश बघेल पर क्या बताया?