नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 अप्रैल को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाखिल की गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर इस चार्जशीट में कांग्रेस के ओवरसीज हेड सैम पित्रोदा और राजीव गांधी फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमन दुबे का भी नाम है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है.
नेशनल हेराल्ड केस: ED की चार्जशीट में राहुल और सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस का एक और बड़ा नाम
ED ने National Herald मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें कांग्रेस के टॉप लीडर्स Sonia Gandhi और Rahul Gandhi समेत कुछ और लोगों के भी नाम शामिल हैं. यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसपर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा है.

ये चार्जशीट मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 की धारा 44 और 45 के तहत दायर की गई है. आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को यंग इंडिया लिमिटेड द्वारा खरीदे जाने में कथित रूप से वित्तीय गड़बड़ी और पैसे का दुरुपयोग किया गया.
ED की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. पार्टी के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने इसे ‘बदले की राजनीति’ बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्षी नेताओं को 'डराने' के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
जयराम रमेश ने एक्स पर कहा,
“नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना राज्य द्वारा प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना कुछ और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बदले की राजनीति और डराने-धमकाने का मामला है. कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते.”
नेशनल हेराल्ड अखबार को पहले AJL छापती थी. BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2014 में दिल्ली की एक अदालत में इस संबंध में शिकायत की थी. उनका आरोप है कि यंग इंडिया ने AJL की 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को केवल 50 लाख रुपये में हासिल किया. ED ने 2021 में इस मामले की औपचारिक जांच शुरू की थी. एजेंसी का दावा है कि AJL की संपत्तियों से जुड़े 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है.
इससे पहले 11 अप्रैल को ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किए थे, जहां एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियां हैं. इस पूरे मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ हो चुकी है.
वीडियो: रामजी लाल सुमन करणी सेना पर साध रहे थे निशाना, लेकिन कुछ ऐसा बोल गए जिस पर विवाद तय