देश की राजधानी दिल्ली और आसपास को जिलों के लिए सोमवार, 17 फरवरी की सुबह दहशत भरी रही. पूरे Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. सुबह करीब 5 बजकर 36 मिनट पर झटके महसूस किए गए. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. अभी दिल्ली-एनसीआर की खबरें चल ही रही थीं, तभी सुबह के 8 बजकर 02 मिनट बिहार के सिवान में भी धरती कांपने लगी.
दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, कुछ ही देर बाद बिहार में भी कांपी धरती, तीव्रता 4.0
Delhi -NCR Earthquake: राजधानी दिल्ली के अलावा Noida, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कुछ ही देर बाद बाद बिहार के सिवान में भी भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई.

PTI की खबर के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था. इस क्षेत्र में एक झील है जहां हर दो से तीन साल पर भूकंप के झटके आते हैं. 2015 में भी यहां 3.3 तीव्रता का एक भूकंप आया था. 17 फरवरी को जब भूकंप आया, उस समय लोगों ने भूकंप के झटके के साथ एक गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी. कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि ऊंची इमारतों के अंदर जबरदस्त कंपन महसूस की गई. भूकंप के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई.भूकंप के झटके राजधानी दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक ये भूकंप ज़मीन से 5 किलोमीटर की गहराई में टेक्टॉनिक प्लेट्स के टकराने की वजह से आया था.
भूकंप की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. लोग एहतियात के तौर पर अपने घरों से बाहर निकल आए. ख़बर लिखे जाने तक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. दिल्ली-NCR भूकंपीय जो-4 में आता है.जिससे यहां मध्यम से तेज भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है. समय-समय पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. लेकिन इस तीव्रता के झटके बहुत समय बाद महसूस किए गए हैं. करीब एक दशक बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है.
भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,
दिल्ली, हम आशा करते हैं कि आप सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 पर कॉल कर के सूचना दें
भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट पर लोगों के कुशल होने की कामना की है. पीएम मोदी ने लिखा,
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.
भूकंप के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा,
दिल्ली में अभी एक ज़ोर का भूकंप आया. भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि सब सुरक्षित होंगे.
आम आदमी पार्टी का संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,
मैं सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं.
इसके अलाव कांग्रेस पार्टी की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी भूकंप के बाद एक्स पर पोस्ट कर लोगों की सलामती की दुआ की. उन्होंने लिखा,
दिल्ली में 10 मिनट पहले भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे हमारी नींद खुल गई. मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि सभी सुरक्षित और स्वस्थ हों.
ये भी पढ़ें- जानिए भूकंप के बारे में सब कुछ
भारत में भूकंप के मुख्य कारण:हर साल भारतीय टेक्टॉनिक प्लेट का लगभग 50 मिमी हिस्सा यूरेशियन प्लेट की तरफ खिसक रहा है जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले भूकंप का मुख्य कारण है. इस खिसकाव की वजह से कॉमन टेक्टॉनिक भूकंपों का जन्म होता है. भारत में होने वाले भूकंप के अन्य कारणों में मानवीय गतिविधियों और केव-इन भी शामिल हैं, जिनके बारे में हमने पहले ही प्रेरित भूकंप प्रकारों के तहत विस्तार में चर्चा की है.
वीडियो: तिब्बत भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत, भूकंप के बाद की तस्वीरें काफी भयानक हैं!