दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री (DUSU president Ronak Khatri) और श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स (SRCC) के एक प्रोफ़ेसर के बीच तीखी बहस हो गई. इस बहस का सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर दो तरह के रिएक्शन आ रहे हैं (DUSU President vs DU Professor). पूरा मामला कैंपस में रह रहे कुत्तों से जुड़ा है.
कुत्तों को लेकर SRCC के प्रोफेसर से भिड़े DU छात्र संघ अध्यक्ष, कहा- "ज्ञान मत दे, टीचर है अपना काम कर"
DUSU President vs DU Professor: आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए कॉलेज प्रशासन ने एक उपाय किया. कुत्ते खाने वाली जगह पर ना पहुंचें, इसके लिए एक दीवार बनाई गई है. इसी से पूरा विवाद जुड़ा हुआ है.
.webp?width=360)
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए कॉलेज प्रशासन ने एक उपाय किया. कुत्ते खाने वाली जगह पर ना पहुंचें, इसके लिए एक दीवार बनाई गई. लेकिन DUSU एनवायरमेंट एंड एनिमल केयर सेल के अध्यक्ष शौर्य विक्रम कहते हैं कि इससे कुत्तों को एक सीमित जगह में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक सीमित जगह की वजह से कुत्तों के बीच लड़ाइयां होने लगीं. इसी तरह की एक लड़ाई में टोक्यो नाम के एक कुत्ते की मौत हो गई. ऐसे में आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के प्रशासन के तरीक़े को लेकर चिंताएं खड़ी हो गईं. रौनक खत्री इसी को लेकर छात्रों की शिकायतों के बारे में बात करने SRCC प्रशासन के पास पहुंचे. बता दें, रौनक खत्री बीते साल हुए चुनाव में NSUI से DUSU के अध्यक्ष चुने गए थे.
ये भी पढ़ें - DU छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट
हालांकि, ऑथोरिटीज़ के साथ रौनक की बातचीत जल्द ही तीखी बहस में बदल गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे ख़ुद रौनक खत्री ने शेयर किया है. वीडियो में रौनक खत्री प्रोफ़ेसर से कह रहे हैं, “मेरे को ज्ञान मत दे. टीचर है, अपना टीचर का काम कर. कौन सा टीचर है? क्या पढ़ाता है?”
इस दौरान एक महिला प्रोफ़ेसर आती हैं और दोनों को शांत कराती हैं. वो प्रोफ़ेसर को जाने के लिए कहती हैं और रौनक खत्री से कहती हैं, “शांत हो जाइए, बच्चों के एग्जाम्स चल रहे हैं.”
जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर दो तरह के रिएक्शन आने लगे. छात्र और फैकल्टी मेंबर्स दो धड़ों में बंटे हुए हैं. एक धड़ा ‘पशु कल्याण’ (Animal Welfare) की वकालत कर रहा है, तो दूसरा कैंपस में रहने वाले फैकल्टी मेंबर्स की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को प्राथमिकता देने की बात कह रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक SRCC के छात्र संघ के उपाध्यक्ष अमृत कौल कहते हैं,
“DUSU अध्यक्ष ने प्रोफेसर अमरजीत और हमारे वाइस-प्रिंसिपल का अपमान किया है. एक छात्र नेता इस तरह के धमकी भरे लहजे में बात नहीं कर सकता. कैंपस में कुत्तों की संख्या बढ़ गई है. कुछ कुत्ते आक्रामक हो गए हैं. इसलिए, कैंपस में इन कुत्तों की आवाजाही को कंट्रोल करने की कोशिश चल रही है.”
हालांकि, रौनक खत्री ने इन दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वीडियो से पहले प्रोफ़ेसर ‘आक्रामक’ थे और ‘बिना मतलब हस्तक्षेप’ कर रहे थे. उन्होंने बताया,
“मैं टोक्यो की मौत के बारे में छात्रों की शिकायतों को लेकर पहुंचा था. मुझे उकसाया गया, इसीलिए मैंने अपनी आवाज़ बढ़ाई.”
वहीं, DUSU एनवायरमेंट एंड एनिमल केयर सेल के अध्यक्ष शौर्य विक्रम ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,
“कुत्तों की लड़ाई बढ़ती जा रही है. कुछ प्रोफ़ेसर्स ने तो अपनी कारों से कुत्तों को कुचल दिया. अगर वो आवारा जानवरों के साथ सही व्यवहार नहीं करते, तो छात्र नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ेगा.”
ख़बर लिखे जाने तक SRCC की प्रिंसिपल सिमरित कौर की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
वीडियो: डीयू के इस कॉलेज की कटऑफ एडमिशन का सपना तोड़ सकती है