दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए हैं. DUSU चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर परचम लहराया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत दर्ज की है. NSUI ने DUSU चुनाव में आखिरी बार 2017 में अध्यक्ष पद जीता था.
आखिरकार DU छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट आया, 7 साल बाद कांग्रेस के छात्र संगठन को मिला अध्यक्ष पद
DUSU Election 2024: अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने विजय हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानु प्रताप जीते हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने विजय हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानु प्रताप जीते हैं. सचिव पर ABVP की मित्र विन्दा कर्णवाल ने जीत दर्ज की है. और संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश विजयी रहे हैं.
पद | नाम | पार्टी | वोट |
अध्यक्ष | रौनक खत्री | NSUI | 20,207 |
उपाध्यक्ष | भानु प्रताप सिंह | ABVP | 24166 |
सचिव | मित्र विन्दा कर्णवाल | ABVP | 16703 |
संयुक्त सचिव | लोकेश चौधरी | NSUI | 21975 |
दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को हुआ था. अगले दिन यानी 28 सिंतबर को रिजल्ट जारी किए जाने थे. लेकिन चुनाव के दौरान लगाए गए प्रत्याशियों के पोस्टर्स, होर्डिंग्स और बैनर्स से फैली गंदगी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी. और काउंटिंग पर रोक लगा दी थी. इसके बाद हाई कोर्ट ने गंदगी साफ करने की शर्त पर यूनिवर्सिटी को 26 नवंबर से पहले रिजल्ट जाने करने का निर्देश दिया था.
कुल 52 कॉलेजों और विभागों से लोगों ने वोट डाला. इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया गया था. जो 10 वर्षों में सबसे कम मतदान था. DUSU चुनाव के दौरान सभी जगह मतदान EVM से करवाया गया.
वहीं, कॉलेज यूनियन के अलग-अलग चुनाव बैलट पेपर के जरिए हुए. कॉलेजों के चुनाव में ABVP के प्रत्याशियों ने अधिकांश पदों पर जीत दर्ज की है.
जीत पर जश्न नहीं मना सकतेदिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव के समय ही सभी प्रतिभागियों से एक शपथ पत्र साइन करवाया था. इसमें वे चुनाव परिणाम के बाद ढोल, लाउडस्पीकर, पटाखों या पैम्फलेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके अलावा जीत के जश्न में रोड शो या रैलियां आयोजित नहीं कर सकते. शपथ पत्र के अनुसार, यदि वो ऐसा करते हैं तो उनकी जीत को रद्द या चुने गए पद से उन्हें हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में ABVP की जीत, NSUI को भी एक पद!
बता दें कि पिछले साल, 2023 में हुए DUSU के चुनाव में ABVP ने तीन सीटें (प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी) जीतीं थीं. वहीं NSUI ने वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट जीता था. ABVP के तुषार डेढ़ा ने प्रेसिडेंट पोस्ट जीता था.
पिछले 11 सालों में DUSU चुनाव में ABVP ने 8 बार प्रेसिडेंट पद जीता है. वहीं NSUI को 3 बार ही जीत मिली है. आखिरी बार NSUI से साल 2017 में प्रेसिडेंट पोस्ट पर रॉकी तुसीद ने चुनाव जीता था.
वीडियो: DUSU Election 2024 में मोटे खर्च, महंगी Car Rally के अलावा ये भी जान लीजिए!