बाबा साहब भीमराव आंबेडकर (B R Ambedkar) पर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. दिल्ली की आतिशी सरकार ने भीमराव आंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इसे ‘डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ नाम दिया गया है. इस योजना के तहत एससी-एसटी दलित छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए सहायता राशि दी जाएगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी उठा सकेंगे.
AAP सरकार शुरू करेगी आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप, दलित छात्रों को देगी विदेश में पढ़ने का पूरा पैसा
Ambedkar Samman Scholarship: दिल्ली की आतिशी सरकार ने भीमराव आंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इसे ‘डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ नाम दिया गया है. इस योजना के तहत दलित छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए सहायता राशि दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार, 21 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी. उन्होंने कहा,
“दलित समाज का कोई बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रह जाए. डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का एलान करता हूं. दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चहता है, तो वह सिर्फ उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले. पढ़ाई का खर्चा और आने-जाने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.”
केजरीवाल ने आगे कहा कि आंबेडकर को पैसों की कमी के कारण लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स (LSE) में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. वे घर लौट आए थे. पैसों की व्यवस्था करने के बाद वे LSE वापस गए और अपनी शिक्षा पूरी की. उन्होंने यह भी कहा कि AAP यह तय करेगी कि दिल्ली में किसी भी दलित छात्र को पैसों की कमी के कारण विदेशी विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई न छोड़नी पड़े.
केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से संसद में बाबा साहब का अपमान किया है. उसके जवाब में बाबा साहब के सम्मान में दलित वर्ग के लिए यह योजना लाई गई है.
आपको बताते चलें कि पिछले 10 दिनों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रमुख चुनावी वादे किए हैं.
महिला सम्मान योजना - महिला मतदाताओं के लिए ₹2100 की वित्तीय सहायता.
संजीवनी योजना - दिल्ली के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. इसमें सरकारी या प्राइवेट अस्पताल हो, पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इस योजना में खर्च की कोई सीमा तय नहीं है.
डॉ. आंबेडकर छात्रवृत्ति - दलित छात्रों के विदेश में पढ़ने का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
ये भी पढ़ें- अमित शाह को लेकर X ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस, आंबेडकर वाला वीडियो हटाने…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले ही दिल्ली में चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग द्वार कोई डेट निर्धारित नहीं की गई है. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया था.
वीडियो: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर गोवा में 100 करोड़ मानहानि का केस