कई गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. लेकिन सभी गानों की किस्मत ऐसी नहीं होती. रिलीज होते समय कई गानों को मकबूलियत नहीं मिलती. लेकिन सोशल मीडिया की तमाम खूबियों में से एक ये भी है कि कब किस गाने की किस्मत खुल जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ हुआ अप्पू के गाने 'डोसा इडली' के साथ. साल 2022 में रिलीज हुआ ये गाना अब बाजा फाड़ रहा है. नेटिजेन्स इसके दीवाने हुए जा रहे हैं.
‘डोसा इडली सांभर चटनी चटनी’, 2022 में रिलीज हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग है, खूब रील्स बन रहे हैं
डोसा इडली गाना मूल रूप से साल 2022 में Spotify म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था. लेकिन अब जाकर साल 2025 में ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके खूब रील्स कट रहे हैं.

‘डोसा इडली’ गाना मूल रूप से साल 2022 में Spotify म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ था. इसे अप्पू नाम के एक सिंगर ने लिखा और गाया है. लेकिन कुछ दिन पहले तक इस गाने के बारे में किसी को पता नहीं था. अगर आप इस गाने को सुनेंगे तो इसके म्यूजिक और लिरिक्स बेहद मजेदार राइमिंग और वाइब क्रिएट करते हैं. इस गाने की एक लाइन ने खास तौर पर सबका ध्यान खींचा है. ‘डोसा इडली सांभर चटनी चटनी’.
इस एक लाइन ने सोशल मीडिया यूजर्स को इंस्टा रील और एक्स पर पोस्ट करने के लिए मजबूर कर दिया है. तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस गाने की लाइन्स वाले वीडियोज से पटी पड़ी हैं. इस गाने को सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि ग्लोबल ऑडियंस की खूब तारीफ मिल रही है. यही नहीं विदेशी भी इस गाने पर रील बना रहे हैं.
वेद कैम्पबेल मैडिसन नाम के एक यूजर ने इंस्टा पर इस गाने के रीक्रिएशन का एक वीडियो शेयर किया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में कैम्पबेल ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अवतार में डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा,
ये अपनी साइड का है.

समर्थ नाम के एक यूजर ने वेद कैम्पबेल के लिए नागरिकता की मांग कर दी. उन्होंने लिखा,
इसे इसका आधार कार्ड दे दो

एक और यूजर ने लिखा,
ये तो इंटरनेशनल मैटर बन गया भाई

इंस्टा पर तमाम भारतीय लोग भी इस गाने पर खूब रील्स बना रहे हैं. एक यूजर ने ऐसा ही एक रील शेयर किया है जिसमें चार लड़कियां मिल कर इस गाने पर मूव्स कर रही हैं. और अपने एक साउथ इंडियन दोस्त के साथ फ्लर्ट कर रही है. वीडियो पर लिखा है , अपने साउथ इंडियन दोस्त के साथ हम लोग. साथ ही इस वीडियो का कैप्शन में लिखा है, अपने साउथ इंडियन दोस्तों के रिएक्शन के इंतजार में.
इस वीडियो पर भी कई मजेदार रिएक्शंस आए हैं. यश नाम के एक यूजर ने इस गाने की तुलना ‘मेरा यशु यशु’ गाने से की है. उन्होंने लिखा,
‘मेरा येशु येशु’ जैसा ही है.

इस गाने की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. सौम्या नाम की एक यूजर कमेंट बॉक्स में लिखती हैं ,
भाई सपने में भी यही गाना आ रहा है

इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है. रोहिणी रागिनी नाम के एक यूजर ने लिखा,
ये गाना उनके दिमाग से निकल नहीं पा रहा है

'डोसा इडली' गाने पर नेटिजन्स खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं. और इस गाने पर रील्स की बाढ़ आ गई है. इस गाने के बोल को सुनकर शायद आप भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे.
वीडियो: शाहरुख का पुलिस वाला लुक वायरल, अगली फिल्म पर क्या अपडेट आया?