टीवी एंकर को रक्षा मंत्रालय और वैक्सीन विरोधी को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शिक्षा विभाग के लिए मशहूल रेसलिंग कंपनी WWE की पूर्व CEO Linda McMahon को चुना है. ट्रंप के इस फैसले की जैसे ही सुगबुगहाट हुई, लोगों ने उनका 18 साल पुराना एक वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया. वीडियो एक रेसलिंग इवेंट का है जिसमें डॉनल्ड ट्रंप, लिंडा के पति विंस मिकमैन को गिराकर पीट रहे हैं, और बाद में उनका सिर मुंडवा रहे हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी शिक्षा मंत्री के पति को गिरा कर मारे थे मुक्के, सबके सामने मुंडवा दिया था सिर
Donald Trump के इस फैसले की जैसे ही सुगबुगहाट हुई, लोगों ने उनका 18 साल पुराना एक वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया. वीडियो एक रेसलिंग इवेंट का है जिसमें डॉनल्ड ट्रंप लिंडा के पति विंस मिकमैन का सिर मुंडवा रहे हैं.
मिकमैन दंपती का WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) से पुराना नाता रहा है. विंस मिकमैन ने ही WWE की स्थापना की थी. पहले इसका नाम WWF था. कंपनी प्रो-रेसलिंग करवाती है. रिंग में मारपीट होती है, लेकिन बड़े मजेदार तरीके से. कहना गलत नहीं होगा कि मारपीट से ज्यादा एक्टिंग होती है, ड्रामा होता है. अलग-अलग कैरेक्टर्स फाइट को दिलचस्प बनाते हैं. सब स्क्रिप्टेड, यानी पहले से तय होता है. कौन कितना पिटेगा और कौन जीतेगा, सब फिक्स.
प्रो-रेसलिंग, खासतौर पर WWE की कुश्ती अमेरिकी कल्चर का हिस्सा है और दुनियाभर में मशहूर रहा है. कंपनी के कई पहलवान किसी फिल्म स्टार से कम नहीं. मशहूर रेसलर अंडरटेकर, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, हल्क होगन WWE के ही प्रोडक्ट हैं.
तो लिंडा मिकमैन WWE की CEO रह चुकी हैं. डॉनल्ड ट्रंप की भी WWE में रूचि रही है. Wrestlemania कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है. 1980 के दशक में ट्रंप कई WWE रेसलमेनिया के आयोजनों में आर्थिक भूमिका निभा चुके हैं. साल 2007 के रेसलमेनिया में तो उन्होंने खुद शिरकत की थी. विंस मिकमैन ने उन्हें चुनौती दी थी कि अगर उनके पहलवान ने ट्रंप के पहलवान को हरा दिया तो उन्हें (ट्रंप) अपने बाल मुंडवाने पड़ेंगे. यही कंडीशन ट्रंप के जीतने पर थी. इसे 'बैटल ऑफ़ बिलिनेयर्स' कहा गया, जिसमें दोनों धनपशुओं ने अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक पेशेवर पहलवान को चुना.
डॉनल्ड ट्रंप ने बॉबी लैश्ले का समर्थन किया जबकि विंस मिकमैन ने उमागा को चुना. तय हुआ कि जो हारा उसका सिर सबके सामने रिंग में मुंडवा दिया जाएगा. मुकाबले में बॉबी लैश्ले को जीत मिली. फाइट के दौरान ट्रंप ने मिकमैन पर हमला भी किया था. उन्हें गिरा कर मारा था. इस जीत से उत्साहित ट्रंप ने विंस के सिर के बाल छीलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि विंस बाल मुंडवाने में हिचकिचा रहे हैं. लेकिन ट्रंप ने उनकी एक नहीं सुनी. सारा ड्रामा पूर्व नियोजित था जो सुपरहिट रहा.
मीडिया रपटें बताती हैं कि इस मुकाबले को देखने के लिए रिकॉर्ड 80,103 दर्शकों की भीड़ जुटी थी. इसने ट्रंप को WWE की दुनिया में भी लोकप्रिय बना दिया.
पहले भी ट्रंप की मंत्री रहींयह पहला मौका नहीं है जब लिंडा मिकमैन को ट्रंप के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इससे पहले उन्होंने ट्रंप के पहले कार्यकाल में 2017-2019 तक लघु बिजनेस का विभाग संभाला था. 76 साल की लिंडा मिकमैन ने विंस मिकमैन के साथ मिलकर 2009 तक WWE के CEO के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होंने ‘टाइटन स्पोर्टस’ नाम की एक खेल कंपनी की स्थापना भी की. साल 2009 में WWE से इस्तीफा देने के बाद मिकमैन ने एक साल तक 'कनेक्टिकट बोर्ड ऑफ एजुकेशन' में काम किया. लिंडा और विंस की शादी 26 अगस्त 1966 में हुई थी. दोनों के संबंधों में समय-समय पर कड़वाहट भी आती रही है. कई मीडिया रिपोर्ट में इनके अलग होने की भी खबरें छपी हैं.
वीडियो: यूपी: उपचुनाव में वोटिंग से पहले मैनपुरी में लड़की से रेप, डिंपल क्या बोलीं?