अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हाल ही में व्हाइट हाउस में दिवाली (Diwali) मनाई. उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट भी किए थे. अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जो बाइडन और कमला हैरिस के दिवाली वाले पोस्ट पर टिप्पणी की है. साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा की निंदा की है.
'हिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया... ' ट्रंप ने बांग्लादेशी हिंसा को लेकर कमला हैरिस पर बड़े आरोप लगा दिए
Donald Trump ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर बयान दिया है. साथ ही Kamala Harris और Joe Biden के दिवाली संदेश पर भी अपनी बात रखी है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक दिवाली के एक संदेश पर डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी विपक्षी और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर कई आरोप लगाए हैं. कहा कि कमला ने दुनियाभर में और अमेरिका में हिंदुओं को नजरअंदाज किया है. आगे लिखा कि वो बांग्लादेश में भीड़ के हिंदुओं, ईसाइयों और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हमला करने की कड़ी निंदा करते हैं.
ट्रंप ने दावा किया कि उनकी देखरेख में ये कभी नहीं हुआ होता. कमला और जो बाइडन ने अमेरिका और दुनियाभर के हिंदुओं को नजरअंदाज किया है. आगे कहा कि ये दोनों इजरायल से लेकर यूक्रेन और अमेरिका के दक्षिण बार्डर के मामले में असफल रहे हैं. लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे. और साथ में शांति और सामर्थ्य वापस लाएंगे.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रिश्ते मजबूत करने की बात भी कही है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को अपना 'अच्छा दोस्त' भी बताया.
ट्रंप ने आगे दिवाली की शुभकामनाएं दीं और इसे प्रकाश पर्व बताते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: AQI 300 पार; 'जहरीली' हवा से बचने के लिए किस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं आप, पहले N95 का मतलब जान लीजिए
जुलाई-अगस्त 2024 के बीच बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की संपत्ति और दुकानों वगैरह पर हमले की खबरें आई थीं. ये तब हुआ जब वहां छात्रों के रिजर्वेशन के मुद्दे को लेकर चल रहे बड़े प्रदर्शन के बाद सरकार गिर गई. और प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा.
हाल ही में भी बांग्लादेश में कुछ हिंसक वारदातें हुई हैं. गुरुवार, 31 अक्टूबर की रात ढाका में शेख हसीना की गठबंधन पार्टी के हेडक्वार्टर में आगजनी की गई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के बीच झड़प और तोड़फोड़ हुई और फिर पार्टी मुख्यालय में आग लगा दी गई.
वीडियो: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और बांग्लादेश पर क्या कहा? रूस के राष्ट्रपित पुतिन की भी बात हुई