The Lallantop

टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में ट्रप, मस्क और यूनुस, किसी भारतीय को जगह नहीं

Time Magazine के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किसी भी भारतीय को जगह नहीं मिली है. पिछले साल एक्ट्रेस Alia Bhatt और ओलंपियन रेसलर Sakshi Malik उन भारतीयों में शामिल थीं, जिन्हें टाइम मैग्जीन की लिस्ट में जगह मिली थी.

post-main-image
टाइम मैगजीन की लिस्ट में ट्रंप, मस्क यूनुस शामिल. (इंडिया टुडे)

टाइम मैगजीन ने 2025 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump), टेक दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) शामिल हैं. टाइम की इस लिस्ट में किसी भी भारतीय को जगह नहीं मिली है.

पिछले साल एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ओलंपियन रेसलर साक्षी मलिक उन भारतीयों में शामिल थीं, जिन्हें टाइम मैगजीन की लिस्ट में जगह मिली थी. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और एक्टर देव पटेल जैसे भारतीय मूल के नामों ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई थी.

टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में राजनीति, विज्ञान, बिजनेस, और एंटरटेनमेंट की दुनिया की उन वैश्विक हस्तियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले वर्ष महत्वपूर्ण योगदान दिया है. टाइम की इस लिस्ट को 'लीडर्स', 'आइकॉन्स' और 'टाइटन्स' जैसी कई कैटेगरी में बांटा गया है.

इस लिस्ट में दुनिया के कई प्रमुख नेताओं को जगह मिली है. इनमें मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम, अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेट्री हॉवर्ड लुटनिक, अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस, जर्मनी के कंजरवेटिव लीडर फ्रेडरिक मर्ज और साउथ कोरियन नेता ली जे-म्यांग शामिल हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस इस लिस्ट में जगह पाने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं. 

ये भी पढ़ें - IPL 2025 पर सट्टेबाजी का साया! BCCI ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन को लेकर जारी किया अलर्ट

भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी को मिली जगह

टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में किसी भारतीय का नाम नहीं है. लेकिन इस सूची में भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी को जगह मिली है. रेशमा अमेरिका के बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ‘वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स’ की सीईओ हैं. मुंबई में जन्मीं रेशमा, 11 साल की उम्र में 1988 में अमेरिका चली गईं. आगे चलकर, वहां उन्होंने चिकित्सा और वैज्ञानिक अनुसंधान में अपना करियर बनाया. बोस्टन यूनिवर्सिटी में उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई की. इसके बाद उन्हें मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में फेलोशिप मिला. 2015 में उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ‘जनरल मैनेजमेंट’ में डिग्री हासिल की. ​

वीडियो: टाइम मैगजीन में आई इंडिया की इस एक जगह पर पीएम मोदी क्या बोले?