The Lallantop

Gisèle Pelicot Case: पति ने 50 लोगों से करवाया था पत्नी का रेप, अब अदालत ने सबको क्या सजा दी?

Gisèle Pelicot Rape Case में कोर्ट ने 46 आरोपियों को बलात्कार का दोषी पाया, दो को बलात्कार के प्रयास का दोषी पाया और दो को यौन उत्पीड़न का दोषी पाया.

post-main-image
गिसेले ने मांग की कि उनके पति द्वारा रिकॉर्ड किए गए दुर्व्यवहार के भयावह वीडियो कोर्ट में दिखाए जाने चाहिए. (फोटो- X)

Gisèle Pelicot Rape Case का फैसला आ गया है. फ्रांस की एक अदालत ने गिसेल के पति डोमिनिक पेलिकॉट को 20 साल की जेल की सजा सुनाई है. डोमिनिक को एक दशक तक अपनी पत्नी को ड्रग देने और दूसरे लोगों से उनका रेप करवाने का दोषी पाया गया है. डोमिनिक पर आरोप था कि उसने अपनी पत्नी को अचेत अवस्था में रखकर दूसरे से उनका रेप करवाया. ट्रायल में ये आरोप सही साबित हुआ.

50 अन्य आरोपियों को भी सजा

डोमिनिक पेलिकॉट के साथ मामले में 50 आरोपियों को भी बलात्कार, बलात्कार का प्रयास या यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया गया है. इन सभी को तीन से 15 साल तक के कारावास की सजा सुनाई गई है. रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता गिसेल पेलिकॉट सभी आरोपियों को सजा सुनाए जाने के वक्त कोर्ट में मौजूद थीं. 

डोमिनिक पेलिकॉट और गिसेल की 50 साल पहले शादी हुई थी. मामले की सुनवाई के दौरान पांच जजों की बेंच के सामने डोमिनिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार लिया. जजों के पैनल ने सभी आरोपियों के अनुरोध के अनुसार उन्हें अधिकतम 20 साल के कारावास की सजा सुनाई.

कोर्ट ने मामले में 46 आरोपियों को बलात्कार का दोषी पाया, दो को बलात्कार के प्रयास का दोषी पाया तथा दो को यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपियों के पास अपील करने या न करने का निर्णय लेने के लिए 10 दिन का समय है. डोमिनिक पेलिकॉट के वकील ने कहा कि वो भी मामले को लेकर अपील करने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.

'आरोपियों को पता था कि वो क्या कर रहे हैं'

72 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट ने सुनवाई के दौरान बताया कि उन्होंने किसी को भी गुमराह नहीं किया था. वो उन सभी से ऑनलाइन मिले थे, और उन सब को अच्छी तरह से पता था कि वो क्या कर रहे हैं. गवाही के दौरान डोमिनिक ने कहा था,

"मैं इस कमरे में मौजूद अन्य लोगों की तरह ही बलात्कारी हूं."

वीडियो दिखाए जाने की मांग

गिसेल ने मांग की थी कि उनके पति द्वारा रिकॉर्ड किए गए दुर्व्यवहार के भयावह वीडियो कोर्ट में दिखाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य महिलाओं को अपनी आवाज उठाने में मदद मिलेगी.

2020 में सामने आया था मामला

जानकारी के अनुसार ये मामला साल 2020 में सामने आया था. पुलिस ने डोमिनिक को सुपरमार्केट में स्कर्ट पहनी महिलाओं की तस्वीरें लेने की कोशिश करते हुए पकड़ा था. पुलिस को उसके कंप्यूटर ड्राइव में 20,000 से ज्यादा फोटो और वीडियो मिले थे, जिसके बाद उसके भयानक रहस्यों के बारे में पता चला था. डोमिनिक ने ये बात अपनी पत्नी से एक दशक तक छिपाए रखी थी.

पुलिस के मुताबिक 72 लोग गिसेल के साथ बलात्कार और दुर्व्यवहार करने के लिए अलग-अलग वक्त में उनके घर में घुसे थे. लेकिन पुलिस उन सभी की पहचान नहीं कर पाई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गिसेल पेलिकॉट के बेडरूम में घुसने वाला सबसे कम उम्र का आरोपी व्यक्ति सिर्फ 22 साल का था. जबकि सबसे बुजुर्ग आरोपी 70 साल से ऊपर का था. उनमें से कई के बच्चे थे और वो रिलेशनशिप में थे. ज्यादातर आरोपी पेलिकॉट के गांव माज़ान के 50 किलोमीटर के दायरे में ही रहते थे.

वीडियो: दुनियादारी: फ़्रांस के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाया गया?