The Lallantop

समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया विवाद में ध्रुव राठी की एंट्री, कॉमेडियन्स के साथ-साथ नेताओं को भी सुना दिया

Samay Raina Controversy: ध्रुव राठी ने कहा है कि समय रैना के शो में दिए गए बयानों की कड़ी आलोचना होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह से नेता, पुलिस और मीडिया उनके पीछे पड़े हैं, वो गलत है और संदिग्ध भी.

post-main-image
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना पर विवादित बयान (Ranveer Allahbadia Controversy) देने के आरोप लगे हैं. इसको लेकर रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं. इस मामले को लेकर यूट्यूबर ध्रुव राठी की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने इन बयानों की आलोचना की. लेकिन साथ ही ये सवाल भी उठाया कि देश के नेता, पुलिस और मीडिया इस मामले को इतनी गंभीरता से क्यों ले रहे हैं.

ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया X पर लिखा,

हो सकता है, मैं रणवीर या समय रैना के कॉन्टेंट से सहमत ना होउं या उसे पसंद ना करूं… लेकिन जिस तरह से नेता, मीडिया एंकर, पुलिस और पूरी मशीनरी उनके पीछे पड़ी है, इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता. ये गलत है और संदिग्ध भी. ये एक एजेंडा लगता है, ताकि असल मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके और खतरनाक सेंसरशिप लाया जा सके. मणिपुर CM के इस्तीफे की खबर न्यूज चैनलों से पूरी तरह गायब रही.

ये भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के घर के बाहर पहुंची पुलिस, फिर हुई असली कॉमेडी

इसके पहले भी उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा था,

मैंने हमेशा अपशब्दों और अश्लील भाषा के इस्तेमाल का कड़ा विरोध किया है. 1000 से ज्यादा वीडियो, शॉर्ट्स और रिल्स में मैंने किसी के लिए भी एक भी अपशब्द का प्रयोग नहीं किया. डार्क कॉमेडी के नाम पर आज जो कुछ हो रहा है, उसका कोई सेंस नही है. इसका एकमात्र उद्देश्य व्यूज के लिए दर्शकों को चौंकाना है. इससे हमारे युवाओं के नैतिक विकास पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि, इसके लिए किसी भी सरकारी प्रतिबंध की मांग करना समाधान नहीं है क्योंकि इससे कठोर सेंसरशिप व्यवस्था की शुरुआत हो सकती है. इसके बजाय, हमें बेहतर कंटेंट बनाने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स पर दबाव बनाने की जरूरत है. इंडियाज गॉट लेटेंट जैसे शो समाज के नैतिक पतन पर एनिमल जैसी फिल्मों जैसा ही प्रभाव डालते हैं. कड़े शब्दों में इनकी आलोचना की जानी चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित बयान दिए. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी आलोचना की गई. शो के पैनल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर रणवीर इलाबाबादिया, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह शामिल थे. इसके बाद इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी किया और अपने बयान के लिए माफी मांगी. 

असम पुलिस ने इस मामले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें शो के एपिसोड 1 से 6 तक के सभी एपिसोड में शामिल हुए लोग शामिल हैं. इससे पहले महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग समूहों और लोगों ने अभद्र टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: रणवीर अलाहाबादिया और समय रैना पर B Praak, समर्थक और भड़के फैन्स क्या बोले?