The Lallantop

भारत की जीत का जश्न मनाने वालों को पुलिस ने गंजा कर परेड निकाल दी, कार्रवाई हो गई

मध्य प्रदेश के देवास में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद कुछ युवकों ने पटाखे फोड़े और सड़क पर हुड़दंग मचाया था, इस दौरान इन लोगों की पुलिस से बहस हो गई थी. अगले दिन सोमवार शाम को पुलिस ने 9 युवकों का मुंडन कर जुलूस निकाला.

post-main-image
ये घटना मध्य प्रदेश के देवास की है | फोटो: आजतक

मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस ने कुछ युवकों को गंजा कर जुलूस निकाला. अब इस मामले को लेकर एक पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई है. उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद रविवार, 09 मार्च को देवास शहर में कुछ युवकों ने पटाखे फोड़े और कथित तौर पर सड़क पर हुड़दंग मचाया था. इस दौरान इन लोगों की पुलिस से काफी बहस हो गई थी. अगले दिन सोमवार को पुलिस ने 9 युवकों का मुंडन कर जुलूस निकाला. अब इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई हुई है.  

देवास में इंडिया की जीत पर हुआ क्या था?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जीत के बाद देवास के एबी रोड स्थित सयाजी द्वार पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. उत्साहित लोग बम-पटाखे फोड़ने लगे, जिससे राहगीरों को परेशानी होने लगी. मौके पर मौजूद सिटी कोतवाली टीआई अजय गुर्जर ने लापरवाही से पटाखे फेंक रहे युवकों को समझाने की कोशिश की. आरोप है कि युवकों ने टीआई के साथ अभद्रता की और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ का प्रयास किया. आरोप ये भी है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोमोज बेच रहे एक व्यक्ति की पिटाई कर दी.

इसके अगले दिन पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर हुड़दंग करने वाले युवकों को चिह्नित किया और 10 लोगों के खिलाफ शांति भंग सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. देर शाम 9 युवकों का मुंडन कर एमजी रोड पर जुलूस निकाला गया.

विधायक ने नाराजगी जताई

ये खबर जब बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार तक पहुंची, तो उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने एसपी पुनीत गेहलोद से मुलाकात की. विधायक का कहना था कि इन युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और पुलिस को इस तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए था. उन्होंने पूरे मामले की जांच और युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया. उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

विधायक से मुलाकात के बाद एसपी पुनीत गेहलोद ने मीडिया को बताया कि टीआई के साथ अभद्रता, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोमोज दुकानदार की पिटाई कर दी. इस सभी पहलुओं की जांच के लिए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को नियुक्त किया गया है. जांच रिपोर्ट 7 दिन में सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, मारपीट के आरोपी आरक्षक मन्नूलाल वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. घायल दुकानदार को इंदौर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

वीडियो: मध्य प्रदेश में किसान का कॉलर पकड़ना महंगा पड़ा, SDO सस्पेंड, FIR भी दर्ज