उत्तर प्रदेश का देवरिया ज़िला. यहां एक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली पाइप को काटकर, उसे बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. बताया गया कि ऑक्सीजन सप्लाई ना होने से अस्पताल में भर्ती बच्चों की जान मुश्किल में पड़ सकती थी. ऐसे में सिलेंडर के ज़रिए आनन-फानन में ऑक्सीजन सप्लाई की गई. दूसरी तरफ़ आरोपियों ने ऑक्सीजन पाइप को कथित तौर पर कबाड़ी में बेच दिया था.
जिस पाइप से ऑक्सीजन सप्लाई होती थी, चोरों ने उसे ही काटकर बेच दिया, बच्चों को सिलेंडर से दी गई ऑक्सीजन
Maharshi Devraha Baba Medical College, Deoria की ये घटना है. ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई. जब PICU वॉर्ड के पीछे जाकर देखा गया, तो पता चला कि कई फ़ीट पाइप कटी हुई है. फिर कैसे हुआ खुलासा?
घटना देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की है. बताया गया कि चोरों ने कथित तौर पर नवजात गहन चिकित्सा इकाई (Pediatric Intensive Care Unit) यानी PICU वॉर्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई काट दी और उसके ले जाकर कबाड़ी में बेच दिया. बाद में PICU वॉर्ड में सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया. 14 नवंबर को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई. जांच करने पर पता चला कि सप्लाई हो ही नहीं रही.
जब वॉर्ड के पीछे जाकर देखा गया, तो पता चला कि कई फ़ीट पाइप कटी हुई है. ये देखकर सिलेंडर के ज़रिए ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई. दूसरी तरफ़ पुलिस को इसकी तुरंत ख़बर दी गई. फिर पुलिस ने जांच शुरू की. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, इसके बाद एक आरोपी फिर पाइप की चोरी करने पहुंचा. बताया गया कि इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद, उसने एक और साथी के बारे में बताया. उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने बताया कि मामले में मोहम्मद परवेज़ और सुमित कुमार उर्फ़ बुलेट को गिरफ़्तार किया गया है. वो शहर के भटवलिया क्षेत्र के रहने वाली हैं और उनकी उम्र 19 से 20 साल के आसपास है.
अधिकारियों ने बताया कि एक आरोपी 16 नवंबर को काटे गए पाइप के टुकड़े लेने पहुंचा था. वहीं अस्पताल के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. दोनों पर मामला दर्ज कर फिलहाल जेल भेज दिया गया है. वहीं, मेडिकल कॉलेज की तरफ़ से डॉक्टर एचके मिश्रा ने बताया कि पाइप काटकर चोरी करने की घटनाएं कई दिनों से सामने आ रही थी. अब आरोपियों को पकड़ा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि पाइप कॉपर से बनी होती है, ऐसे में महंगी भी होती है. इसीलिए आरोपी उसे चुराते थे.
वीडियो: पीएम मोदी का दिया मुकुट मंदिर से चोरी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को चिट्ठी में क्या लिखा?