भारत में सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकना एक आम बात हो गई है. इतनी कि अब ज्यादातर लोगों को इससे फर्क भी नहीं पड़ता. कूड़े का ढेर हमारी पहचान बन चुका है. कई दफा ये शर्मिदगीं का कारण भी बन जाता है. हाल में ऐसा पिर हुआ. डेनमार्क से आए कुछ टूरिस्ट नॉर्थ सिक्किम में यूमथांग वैली में घूमने गए. उन्हें वहां सड़कों पर कचरा पड़ा दिखा, जिसके बाद वो सभी उसे उठाने लगे. इसका वीडियो के वायरल होते ही लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
सिक्किम में कूड़ा फैला गए लोग, फिर डेनमार्क के टूरिस्ट आए, उनका काम भारतीयों को शर्मिंदा कर गया
Denmark के कुछ Tourists हाल में North Sikkim में कचरा इकट्ठा करते नजर आए. उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम में “The Tatva” नाम के इंस्टाग्राम पेज ने मंगलवार, 18 मार्च के दिन इस वीडियो को शेयर किया. कैप्शन में लिखा,
"डेनमार्क के टूरिस्ट की यह पहल पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जिम्मेदार पर्यटन (Responsible Tourism) का संदेश दे रही है. जब प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित रखना पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है, तब उनका यह छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम हमें याद दिलाता है कि हमें जिम्मेदारी से यात्रा करनी चाहिए और अपने देश को स्वच्छ रखना चाहिए.”
‘Corruptvader’ नाम के एक यूजर ने लिखा,
“कुछ दिन पहले, मैंने ट्रेन में एक महिला को खिड़की से कचरा फेंकने के लिए टोका, तो वह मुझसे ही झगड़ने लगी”

'फ्रीकी97' नाम की यूजर ने लिखा,
"हमारे भारतीय पर्यटकों को इनसे जरूर कुछ सीखना चाहिए."

"Srk_asm" नाम के यूजर ने लिखा,
"कल्पना कीजिए कि कोई और आपके घर आकर सफाई करे. यह बहुत शर्मनाक है! हमें खुद को बदलने की जरूरत है."

एक अन्य यूजर ने लिखा,
“स्वच्छ भारत अभियान को भारतीयों से ज्यादा विदेशी लोग फॉलो कर रहे हैं.”

ट्रैवल डिस्कवर नाम के अकाउंट से तंज भरे लहजे में लिखा गया,
“वाह! जापानी उड़ीसा में समुद्र तटों की सफाई कर रहे हैं और अब डेनमार्क के लोग सिक्किम में सफाई कर रहे हैं.”

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.
वीडियो: इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर की 'नादानियां' को मिले रिव्यू पर क्या बोल करण जौहर?