The Lallantop

प्लेन में बैठ चुके यात्री को एयरलाइन ने उड़ान से ऐन पहले उतारा, लेकिन 'ढाई लाख रुपये' भी दिए!

डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट 21 अप्रैल को शिकागो ओ’हेयर एयरपोर्ट से सिएटल की ओर जा रही थी. यात्री ने बताया कि ये ईस्टर के बाद का पहला सोमवार था, जब फ्लाइट की डिमांड सबसे अधिक होती है.

post-main-image
फ्लाइट से उतरकर जीते ढाई लाख रुपये. (तस्वीर : इंडिया टुडे )

अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट से अजीब वाकया सामने आया. इसके एक यात्री ने केवल फ्लाइट से उतरकर करीब 3 हजार डॉलर (2.5 लाख रुपये) के वाउचर कमा लिए. यात्री ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर शेयर की जो अब वायरल हो रही है.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट 21 अप्रैल को शिकागो ओ’हेयर एयरपोर्ट से सिएटल की ओर जा रही थी. यात्री ने बताया कि ये ईस्टर के बाद का पहला सोमवार था, जब फ्लाइट की डिमांड सबसे अधिक होती है.

Reddit पर पोस्ट करते हुए उसने लिखा,

“आज सुबह 7:50 बजे मेरी फ्लाइट थी. मैं जोन 2 में बोर्डिंग कर चुका था और सीट नंबर 10 पर बैठ भी चुका था. तभी गेट एजेंट आया और बिना किसी माइक और घोषणा के उसने कहा कि हमें 'फ्यूल रीबैलेंसिंग' के लिए दो वॉलंटियर्स चाहिए जो फ्लाइट से उतर जाएं. इसकी भरपाई के लिए 3,000 डॉलर के वाउचर दिए जाएंगे".

cms
यात्री द्वारा शेयर किया गया पोस्ट

यात्री ने बताया कि कर्मचारी की बात सुनकर उसने बिना सोचे तुरंत हाथ उठा दिया. उठाना ही था, पैसा अच्छों अच्छों को मजबूर कर देता है. यहां तो वॉलंटियरिंग के लिए ही ढाई लाख रुपये मिल रहे थे.

क्या है फ्यूल बैलैंसिंग?

उड़ान से पहले प्लेन के दोनों विंग्स में फ्यूल भरा जाता है. कभी-कभी, प्लेन को ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में प्लेन का वजन बढ़ने से उड़ान में खतरा हो सकता है. इसलिए फ्यूल रीबैलेंसिंग के तहत असल में विमान के वजन को बैलेंस करने के लिए कुछ यात्रियों को डीबोर्ड होने को कहा जाता है. जाहिर है ये उनका नुकसान है. इसलिए भरपाई के रूप में उन्हें महंगे वाउचर दिए जाते हैं. 

कभी-कभी रीबैलेंसिंग के लिए फ्यूल को हवा में ही डंप कर दिया जाता है, लेकिन ये महंगा और पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है. इसी कारण से उड़ान से पहले ही यात्रियों से यात्रा छोड़ प्लेन से उतरने की रिक्वेस्ट की जाती है. इसीलिए डेल्टा एयरलाइन ने कुछ यात्रियों को फ्लाइट से उतरने को कहा.

डेल्टा कंपनी की पॉलिसी के अनुसार, एक बार में अधिकतम 2 हजार डॉलर के वाउचर ही जारी किए जा सकते हैं, इसलिए यात्री को दो वाउचर दिए गए. एक 2 हजार डॉलर का और दूसरा 1 हजार डॉलर का. इन दोनों ही वाउचर को ‘Choice Benefits’ पोर्टल से रिडीम किया जा सकता है.

cms
यात्री द्वारा शेयर किया गया वाउचर

इस ढाई लाख की कमाई पर यात्री ने अपने पोस्ट में कहा,

“मुझे लगता था कि बोर्डिंग के बाद फ्लाइट नहीं छोड़ सकते, लेकिन अगर डेल्टा को किसी ऑपरेशनल समस्या का सामना करना पड़े (जैसे फ्यूल रीबैलेंसिंग), तब वॉलंटियर्स की जरूरत हो सकती है और अगर आप तेज हैं, तो बड़ा प्रॉफिट कमा सकते हैं.”

दिलचस्प बात यह है कि बोर्डिंग से पहले ही एयरलाइन ने 22 यात्रियों को 1700 डॉलर (1 लाख 45 लाख रुपये) का ऑफर दिया था. लेकिन Reddit यूजर ने बोर्डिंग के बाद हाथ उठाया था, इसलिए उसे सबसे ज्यादा पैसे मिले.

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?