The Lallantop

दिल्ली में आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर युवक की बेरहमी से हत्या

North- East Delhi के DCP राकेश पावरिया ने बताया कि आरोपी ने मृतक युवक के साथ-साथ अपनी पत्नी से भी मारपीट की गई. जिसमें वो घायल हो गईं.

post-main-image
युवक की बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी गई. ( इंडिया टुडे)

दिल्ली (Delhi Youth lynching) के शास्त्री पार्क इलाके में 16 दिसंबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कथित तौर पर युवक को दूसरे व्यक्ति की पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर बुरी तरह से पीटा गया. उसके नाखून उखाड़ दिए गए. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित की पहचान रितिक वर्मा के रूप में की है. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि इस हत्या में महिला के ससुराल के कई लोग शामिल हैं. युवक के साथ-साथ महिला से भी मारपीट की गई. जिसमें वो घायल हो गई. घायल महिला का गुरु तेगबहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया, 15 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे रितिक वर्मा को एक महिला के साथ उसके घर पर पकड़ा गया था. जिसके बाद महिला का पति नाराज हो गया. और उसने अपनी पत्नी और रितिक की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

मृतक के चाचा बंटी के अनुसार आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की थी. उन्होंने रितिक के नाखून उखाड़ दिए. और उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया. उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं. इस घटना को लेकर एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया था. उन्होंने बताया कि रितिक को एक से अधिक लोगों ने बुरी तरह से पीटा. उन्होंने आगे बताया कि रितिक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. वह शास्त्री पार्क में किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था. और टेम्पो चलाता था.

रितिक के साथ मारपीट की घटना 16 दिसंबर की सुबह हुई थी. जिसके बाद उसके रिश्तेदार उसे अस्पताल ले गए. जहां सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने रात के करीब नौ बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें - 'आंख सेंकने जा रहे हैं...', CM नीतीश की 'महिला संवाद यात्रा' पर लालू यादव के आपत्तिजनक बोल

इस घटना को लेकर पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों पर हमला किया. पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था. फिलहाल, पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर महिला के पति अजमत को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो: दिल्ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप की सालगिरह पर क्यों की परिवार की हत्या, जांच में क्या पता चला?