The Lallantop

दिल्ली: दिवाली पर घर आए, पैर छुए और फिर मार दी गोली, चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत

Delhi के Shahdara में दिवाली का जश्न मना रहे एक परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई.

post-main-image
दिवाली का जश्न मना रहे चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई. (सीसीटीवी ग्रैब)

दिल्ली के शाहदरा (Delhi double murder) में 31 अक्तूबर को एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई. दिवाली मना रहे एक शख्स और उनके भतीजे की दो हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोलीबारी में मृतक शख्स का 10 साल का बेटा भी घायल हो गया.

आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में आकाश शर्मा अपने परिवार के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे. तभी रात के 8 बजे के आसपास उन पर हमला किया गया. इस घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई. जबकि उनका बेटा कृष शर्मा गोली लगने से घायल हो गया. 

डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, 

रात के करीब साढ़े आठ बजे हमें PCR कॉल मिली. जिसमें बताया गया कि शाहदरा के बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी हुई है. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश, उनके भतीजे ऋषभ और उनके बेटे कृष को गोली लगी है. आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है. शुरुआती जांच में हमें पता चला कि पांच राउंड गोलियां चलाई गई हैं.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह आपसी दुश्मनी का मामला लग रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. ये वही लड़का है जिसने आकाश के पैर छुए थे. फिलहाल पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाने हैं.

एक ने पैर छुए, दूसरे ने मार दी गोली

इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में पीले कुर्ते में आकाश और ऋषभ गली में पटाखे जलाते हुए दिख रहे हैं. और कृष दरवाजे के पास खड़ा होकर ये सब देख रहा है. इतने में दो लोग स्कूटी से आते हैं. और स्कूटी पर बैठा शख्स आकाश के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लेता है. इस दौरान दूसरा शख्स स्कूटी से उतरकर खड़ा रहता है. फिर अचानक वह कमर से पिस्टल निकालता है. और आकाश पर गोली चला देता है. इस दौरान दरवाजे के पास खड़े कृष को भी एक गोली लग जाती है. वहीं पटाखा जला रहा ऋषभ जब तक कुछ समझ पाता तब तक हमलावर स्कूटी पर सवार होकर भागने लगते हैं. ऋषभ ने उनका पीछा करने की कोशिश की. तो उन्होंने उसे भी गोली मार दी. और भाग गए.

उधार वापस मांगा तो गोली मार दी

मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया कि वारदात के दौरान वो घर की पहली मंजिल पर थे. गोली की आवाज सुनकर वो नीचे आए. जहां उन्होंने छोटे भाई आकाश को खून से लथपथ देखा. और फिर घर से थोड़ी दूरी पर उनका बेटा ऋषभ भी घायल पड़ा था.

योगेश ने बताया कि उनके छोटे भाई आकाश ने एक शख्स को कुछ समय पहले पैसे दिए थे. जब उन्होंने अपने पैसे मांगे तो उसकी नियत बदल गई. पैसे मांगने पर आकाश को धमकी दी गई. योगेश ने आगे बताया कि आरोपी ने एक महीने पहले उनके भाई को एक मामले में फंसा दिया था. आरोपी ने खुद अपने घर पर गोली चलवाई और फिर आकाश के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था.

वीडियो: दिल्ली मर्डर का CCTV को देख बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने क्या कह दिया?