बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) की आत्महत्या इस वक्त देशभर में चर्चा का विषय है. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अतुल की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर उनको जस्टिस दिलाने के लिए हैशटैग ट्रेंड कराए जा रहे हैं. उनके पक्ष और विपक्ष में खेमेबाजी भी हो रही है. इस बीच साउथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने अतुल को अनोखे तरीके से ट्रिब्यूट दिया है.
अतुल सुभाष को दिल्ली के रेस्टोरेंट की अनोखी श्रद्धांजली, बिल पर छपवाया ये खास मैसेज, तस्वीर वायरल है
South Delhi के एक रेस्टोरेंट ने अपने फूड बिल पर Atul Subhash के लिए एक इमोशनल मैसेज छापा है. एक Reddit यूजर ने अपने दोस्त का फूड बिल शेयर किया. जिसके बाद से ये बिल वायरल है.
साउथ दिल्ली के हौज खास में स्थित एक रेस्टोरेंट ने अपने बिल पर अतुल के लिए एक इमोशनल मैसेज छापा. यह मामला तब सामने आया जब एक Reddit यूजर ने अपने दोस्त का फूड बिल शेयर किया. उन्होंने लिखा,
वह हौज खास मेट्रो स्टेशन स्थित जंबोकिंग आउटलेट पर रुका. बिल मिलने के बाद, उसने बिल के नीचे एक दिल को छूने वाला मैसेज लिखा देखा.
बिल के सबसे नीचे एक मैसेज लिखा था,
हम अतुल सुभाष की आत्महत्या पर गहरे शोक में हैं. उनकी जिंदगी उतनी ही महत्वपूर्ण थी जितनी किसी और की. RIP भाई. हम उम्मीद करते हैं कि तुम दूसरी दुनिया में शांति पा चुके हो.
यह Reddit पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. और इस पर 5.7 k से ज्यादा अपवोट्स के साथ सैंकड़ों कमेंट भी आए. कई यूजर्स ने रेस्टोरेंट के इस कदम की तारीफ की. वहीं कुछ लोगों को ये रास नहीं आया. एक यूजर ने इस जेस्चर की तारीफ करते हुए लिखा,
यह एक अमेजिंग जेस्चर है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि और भी लोग इससे प्रेरित होंगे. और ऐसा करेंगे.
वहीं एक दूसरे यूजर ने रेस्टोरेंट के इस कदम पर सवाल उठाते हुए लिखा,
आपदा को अवसर में बदलना है.
एक और यूजर ने रेस्टोरेंट के इस कदम की तारीफ करते हुए लिखा,
अगर यह एक मार्केटिंग हथकंडा है, फिर भी मैं इसकी प्रशंसा करता हूं.
ये भी पढ़ें - 'निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाई थी... ' अतुल सुभाष के पिता ने सुनाई 3 साल पहले की कहानी
Reddit यूजर ने बताया कि उनके दोस्त ने आउटलेट के ओनर से जब इस मैसेज के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके लिए बिजनेस सब कुछ नहीं है. उस जीवन की अहमियत थी. वो उन्हें वापस नहीं ला सकते. लेकिन कम से कम उनका (अतुल सुभाष) नाम फैलाकर उन्हें यादों में जिंदा रख सकते हैं.
वीडियो: अतुल सुभाष केस में आरोपी पत्नी, मां और भाई को जेल, प्रयागराज से हुई गिरफ्तारी