The Lallantop

दिल्ली में दिनदहाड़े मर्डर, जिम जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून डाला

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर से जिम जाने के दौरान उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. वारदात के वक्त वह अपनी SUV में सवार थे. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. जांच शुरू कर दी गई है.

post-main-image
दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या (Photo: India Today)

राजधानी दिल्ली का पश्चिम विहार इलाका दिनदहाड़े मर्डर (Delhi Murder News) से थर्रा गया. शुक्रवार को यहां कार सवार प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer Murder In Delhi) की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. फॉर्च्युनर कार में सवार वह अपने घर से जिम जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर 8 से 10 राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. फॉरेंसिक टीमों ने भी मौके का मुआयना किया है. मौके से एक दर्जन खोखे बरामद किए गए हैं.

इंडिया टुडे ग्रुप के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान राजकुमार दलाल (Raj Kumar Dalal) के रूप में हुई है. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और पश्चिम विहार इलाके में ही रहते थे. शुक्रवार की सुबह अपनी फॉर्च्युनर कार में सवार होकर वह घर से जिम के लिए निकले थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. दलाल को कई गोलियां सामने से मारी गई हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंची. आनन-फानन में राजकुमार दलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौके से मिले एक दर्जन खोखे

मौके पर से गोलियों के एक दर्जन खोखे मिले हैं. पुलिस ने बताया कि हमलावर स्कूटी या फिर बाइक पर सवार हो सकते हैं, जो पहले से ही दलाल का पीछा कर रहे थे. हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है. पुलिस ने कहा कि आपसी रंजिश या फिर लेन-देन के मामले में हत्या की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्यारों का सुराग लग सके. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

वीडियो: पति की लोकेशन प्रेमी को भेज करवा दी हत्या