The Lallantop

दिल्ली में फिर से धमाका, मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है

Prashant Vihar Blast: पार्क के पास से एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था. उसने बताया कि पार्क के पास सफेद पाउडर जैसी कोई चीज फट गई है. इसके कारण एक व्यक्ति घायल हो गया है.

post-main-image
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और सफेद पाउडर के निशान. (फोटो: इंडिया टुडे)

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR मल्टीप्लेक्स के पास एक जोरदार विस्फोट (Delhi Blast) हुआ है. विस्फोट इलाके की एक लोकप्रिय मिठाई की दुकान 'बंसी वाला' से सटे एक पार्क की चारदीवारी के पास हुआ है. विस्फोट के बाद मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को 28 नवंबर की सुबह के 11:48 बजे विस्फोट की सूचना दी गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पार्क के पास से एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था. उसने बताया कि पार्क के पास सफेद पाउडर जैसी कोई चीज फट गई है. इसके कारण एक व्यक्ति घायल हो गया है. 

ये भी पढ़ें: मथुरा ऑयल रिफाइनरी में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोग घायल, 8 मजदूरों की हालत गंभीर

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, 

“हमें प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट के बारे में सुबह 11:48 बजे एक कॉल आया था. हमने तुरंत दमकल की 4 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा. हमारी टीमें फिलहाल और जानकारी जुटा रही हैं.”

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

अक्टूबर महीने में भी हुआ था विस्फोट

इससे पहले अक्टूबर महीने में भी प्रशांत विहार से विस्फोट की खबर आई थी. तब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास से विस्फोट की तेज आवाज आई थी. धमाके के बाद इलाके में धुएं का बड़ा गुबार भी उठा था. घटना 20 अक्टूबर को हुई थी. धमाके की तेज आवाज से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. इस विस्फोट के बाद भी मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी. FSL की टीम को भी मौके पर पहुंची थी.

वीडियो: लेबनान मे Pager Blasts के बाद Walkie Talkies में विस्फोट