दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भारत में अवैध तरीक़े से रह रहे 15 विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है. इन 15 लोगों में दो बांग्लादेशी, 12 नाइजीरियाई और एक आइवरी कोस्ट के नागरिक शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना वैध वीज़ा के भारत में रह रहे थे. उन्हें गिरफ़्तार करके वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
दो बांग्लादेशियों समेत 15 लोग भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Foreigners nabbed for illegal stay in India: अवैध रूप से रह रहे लोगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाक़ों में इन 15 लोगों को पकड़ने में सफलता मिली है.
.webp?width=360)
न्यूज़ एजेंसी PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से 14 अप्रैल, 2025 को घटना की जानकारी दी है. बताया है कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाक़ों में इन 15 लोगों को पकड़ने में सफलता मिली है.
पुलिस ने बताया कि वो बिना वैध वीजा के भारत में ‘समय से ज़्यादा’ समय तक रुके पाए गए. इसलिए बाद में उन्हें डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया. यहां उनके अवैध तरीक़े से रहने की पुष्टी हुई. जिसके बाद विदेशी रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफ़िस (Foreigners Regional Registration Office) यानी FRRO ने उन्हें डिपोर्ट करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- भारतीय स्कॉलर बदर खान सूरी को डिपोर्ट नहीं कर पाएगी ट्रंप सरकार, इस जज ने लगाई रोक
छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ़्तारइससे पहले, दिल्ली पुलिस ने 12 अप्रैल को छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया था. इनमें से दो लोग अपने पहचान ट्रांसजेंडर के रूप में बताते हुए, पहचान छिपाने की कोशिश कर रहे थे. आरोपियों की पहचान माही, तान्या, अकलीमा बीबी, एम्ब्रोस, मोहम्मद कमाल और महबूब आलम के रूप में हुई है. उन्हें दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और रोहिणी जैसे इलाक़ों से गिरफ़्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- हमास का सपोर्ट करने पर भारतीय छात्रा का वीजा रद्द, अब सेल्फ डिपोर्ट कर यूएस से भारत वापस आ रहीं
पुलिस ने बताया कि महबूब आलम पुर्तगाल दूतावास में नियुक्ति के लिए वीज़ा पर भारत आया था. लेकिन 8 अप्रैल को उसके वीज़ा का समय पूरा हो गया. लेकिन उसके बाद भी वो यहां भारत में रुका रहा. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाक़े में दो बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर माही और तान्या को पकड़ा गया.
वीडियो: बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा, पलायन जारी, BJP ने क्या मांग की?