The Lallantop

दिल्ली: चाकू घोंपकर कॉन्सटेबल की हत्या की थी, पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया आरोपी

Delhi Police constable murder case : बताया गया कि 3 आरोपियों ने Govindpuri इलाक़े में घटना को अंजाम दिया. बाद में पुलिस को ख़बर मिली कि मुख्य आरोपी Sangam Vihar इलाक़े में छिपा हुआ है.

post-main-image
23 नवंबर की शाम तक तीन में से 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

दिल्ली में पुलिस कॉन्स्टेबल किरण पाल की हत्या के आरोपी की एनकाउंटर में मौत की ख़बर है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के संगम विहार इलाक़े में आरोपी से मुठभेड़ हुई. आरोपी का नाम रॉकी उर्फ़ राघव (Rockey Raghav Encounter) बताया गया. रॉकी कथित तौर पर किरण पाल की हत्या का मुख्य आरोपी था. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पुलिस को ख़बर मिली थी कि रॉकी संगम विहार इलाक़े में छिपा हुआ है.

न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, कॉन्स्टेबल 22 और 23 नवंबर की दरम्यानी रात ड्यूटी पर थे. तभी वो पुलिस गश्त पर निकले. इसी दौरान, 3 बदमाशों ने कथित तौर पर उन पर कई हमले किए. घटना गोविंद पुरी के संत रविदास मार्ग के पास हुई. बताया गया कि 23 नवंबर की शाम तक तीन में से दो आरोपियों - दीपक मैक्स और कृष गुप्ता - को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

हुआ क्या था?

एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

28 साल के किरणपाल सिंह रात की ड्यूटी पर थे. उनके साथ आर्य समाज मंदिर के पास पुलिस बूथ पर कॉन्स्टेबल बनई सिंह और सुनील भी थे. सुबह करीब 4:30 बजे वो अपनी शिफ़्ट ख़त्म कर रहे थे. तभी उन्होंने गश्त का आख़िरी चक्कर लगाने का फ़ैसला किया और गली नंबर 13 की तरफ गए. इस दौरान उन्होंने रॉकी (राघव), कृष और दीपक को घूमते हुए देखा.

ये भी पढ़ें - दिल्ली: कॉन्सटेबल ने शराब सप्लायर की गाड़ी रुकवाई, वो कुचलता चला गया, मौत हो गई

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया,

किरण ने पूछा कि वो कहां से आ रहे हैं. फिर उन्होंने राघव की तलाशी ली, उसका फोन लिया और उसकी जांच करने लगे. इसी दौरान, कृष और दीपक ने किरण पाल को उकसाया और फिर उन्होंने इसका जवाब दिया. बहस बढ़ गई और राघव - जिसके पास छिपा हुआ चाकू था - ने कथित तौर पर हमला कर दिया. इस बीच, कॉन्स्टेबल सुनील ने देखा कि किरण बहुत देर से लौटे नहीं हैं. फिर कई बार उन्हें फ़ोन किया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में उनकी खोज शुरू की गई. इस दौरान उनकी लाश गली नंबर 13 के बाहर मिली.

बाद में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपियों में से एक कृष गोविंदपुरी इलाके में है. डीसीपी DCP(साउथ-ईस्ट) रवि कुमार ने बताया कि पहले कृष को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद दीपक को भी हिरासत में लिया गया. इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में दीपक के भी पैर में गोली लगी है. एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में दीपक ने दावा किया कि उसने किरणपाल को चाकू नहीं मारा, बल्कि राघव ने मारा.

वीडियो: Baba Siddique की हत्या के केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का नया खुलासा!