दिल्ली पुलिस ने एक ASI ऑफिसर को रिश्वत को लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. आरोप है कि ASI ने एक रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर से रेनोवेशन के नाम पर रिश्वत मांगी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी, जिसके आधार पर पुलिस अब इलाके के SHO की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
घूस लेने में भेदभाव नहीं, दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड SI से पैसे ऐंठते पकड़ा गया ASI
ACP असलम खान ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होने बताया कि चार दिन पहले रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने शिकायत दी थी कि वो अपने घर में कुछ मरम्मत का काम करवा रहे थे. इस दौरान ASI सुदेश ने उनसे चार लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी.
.webp?width=360)
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक आरोपी ASI की पहचान सुदेश के रूप में की गई है. सुदेश दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में तैनात है. शिकायतकर्ता भी इसी थाना क्षेत्र के इलाके में रहते हैं. दिल्ली पुलिस के अपर पुलिस आयुक्त (ACP) असलम खान ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने शिकायत दी थी कि वो अपने घर में कुछ मरम्मत का काम करवा रहे थे. इस दौरान ASI सुदेश ने उनसे चार लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड की थी. इसके बाद 14 अप्रैल की रात जब शिकायकर्ता, सुदेश को 2 लाख रुपये दे रहे थे, तभी उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
हालांकि, सुदेश ने रेनोवेशन के लिए रिश्वत क्यों मांगी थी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी है, जिसमें आरोपी सुदेश को रिश्वत मांगते हुए सुना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें - मस्जिद के बाहर महिला को डंडों-पाइपों से बुरी तरह पीटा गया, पति ने ही दर्ज कराई थी 'शिकायत'
पुलिस ने विजिलेंस पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपी ASI सुदेश ने रिश्वत मांगते समय SHO का भी नाम लिया था. इस कारण पुलिस, इस मामले में मॉडल टाउन थाने के SHO की संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
वीडियो: जैन साधुओं पर हमला, पुलिस ने आरोपियों को ये सजा दी