The Lallantop

दिल्ली: नाले में मिला था महिला का शव, नाक के एक पिन से महीने भर बाद खुला केस

महिला का शव क़रीब एक महीने पहले नाले में मिला था. उसके शव को चादर में लपेटा गया था. अब पुलिस ने इस हत्या के आरोप में महिला के पति और उसके नौकर को गिरफ़्तार किया है. लेकिन ये केस खुला कैसे?

post-main-image
नाक की पिन इस केस में अहम सुराग साबित हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)

दिल्ली में एक महिला की मौत की जांच कर रही पुलिस के लिए नाक की पिन अहम सुराग साबित हुई है. महिला का शव क़रीब एक महीने पहले नाले में मिला था. उसके शव को चादर में लपेटा गया था. अब पुलिस ने इस हत्या के आरोप में महिला के पति और उसके नौकर को गिरफ़्तार किया है.

मृतक महिला की पहचान 47 साल की सीमा सिंह के रूप में हुई है. वहीं, सीमा के पति का नाम अनिल कुमार और उसके नौकर का नाम शिव शंकर बताया गया है. अनिल दिल्ली के द्वारका इलाक़े में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. पुलिस के मुताबिक़, जब उसे गिरफ़्तार किया गया, तब वो गुरुग्राम में किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था.

कैसे खुला केस?

द्वारका के DCP ने एक बयान में कहा कि महिला का शव 15 मार्च को बरामद किया गया था. जिसे चादर में लपेटकर, केबल तार और भारी पत्थर से बांधकर नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था. जांच के दौरान महिला की नाक में सोने की पिन यानी नथ मिली.

फिर पुलिस उस नथ को दक्षिण दिल्ली के एक ज्वेलरी स्टोर में ले गई. इससे अंततः उसकी पहचान का पता लगाने में मदद मिली. इसके बाद पुलिस ने महिला का स्कैच सोशल मीडिया पर जारी कर दिया. पुलिस का कहना है कि उस स्कैच को देखकर महिला के एक रिश्तेदार ने संपर्क किया और सीमा सिंह की पहचान की.

इसके बाद, छावला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गईं. और अब, पुलिस ने आख़िरकार दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. पूछताछ के दौरान शिव शंकर ने हत्या की बात क़ुबूल ली है. उसने बताया कि और अनिल और उसने 11 मार्च को द्वारका के सेक्टर 10 में अपने घर पर सीमा की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- राजकुमार जाट 'मर्डर' में इन सवालों के जवाब कब मिलेंगे?

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सीमा की हत्या उसके शव मिलने से कुछ दिन पहले ही कर दी गई थी. उसके चेहरे और सिर पर लगी चोटों से पता चलता है कि उसकी मौत से पहले उसके साथ हिंसक संघर्ष हुआ था.

पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि अनिल गुरुग्राम में किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा था. पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर वैवाहिक विवाद चल रहा था. ऐेसे में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस महिला के साथ अनिल रह रहा था, क्या उसकी हत्या में कोई भूमिका थी.

वीडियो: पास में मर्डर हुआ, अहमदाबाद पुलिस खाट पर सोती रह गई