दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में 4 दिसंबर की सुबह एक परिवार के तीन लोगों की हत्या की गुत्थी सुलझती नज़र आ रही है. पुलिस का दावा है कि परिवार के बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा था.
नेब सराय मर्डर केस: बेटा ही निकला परिवार का हत्यारा, मॉर्निंग वॉक का झूठ ऐसे पकड़ा गया
पुलिस ने बताया कि बेटे अर्जुन ने सबसे पहले अपनी बहन कविता का कत्ल किया. उसके बाद घर की पहली मंजिल पर सो रहे पिता की हत्या की और अंत में उसने अपनी मां का गला घोंट दिया.
सेना से रिटायर राजेश कुमार अपने परिवार के साथ नेब सराय इलाके में रहते थे. 51 साल के राजेश एक प्राइवेट सिक्योरिटी अधिकारी के तौर पर काम करते थे. 4 दिसंबर, यानी बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस को राजेश कुमार, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की हत्या की सूचना मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश कुमार के बेटे अर्जुन से पूछताछ की. बेटे ने बताया था कि सुबह साढ़े 5 बजे वो मॉर्निंग वॉक पर निकला था. वापस आया तो उसने अपने परिजनों की लाशें देखीं. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो उन्हें घर में कोई सामान बिखरा हुआ नज़र नहीं आया.
जांच में जुटी पुलिस ने हत्या की गुत्थी को एक दिन में सुलझाने का दावा किया. जॉइंट सीपी संजय कुमार जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अर्जुन ने ही अपने परिजनों का कत्ल किया था. उन्होंने कहा,
“अर्जुन हर बार पूछताछ में अपने जवाब बदलते जा रहा था. जिससे हमें शक हुआ. इसके बाद हमने राजेश के पड़ोसियों से भी अर्जुन के बारे में थोड़ी तहकीकात की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मालूम पड़ा कि कोई बाहरी व्यक्ति घर में नहीं घुसा है. इस वजह से शक और गहरा गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर अर्जुन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.”
संजय जैन ने बताया कि अर्जुन ने सबसे पहले अपनी बहन कविता का कत्ल किया. उसके बाद घर की पहली मंजिल पर सो रहे पिता की हत्या की और अंत में उसने अपनी मां का मुंह दबाकर उनका गला घोंट दिया.
पुलिस के मुताबिक, अर्जुन मोतीलाल नेहरू कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन सेकेंड ईयर का छात्र है. उसने स्पोर्टस कोटा से एडमिशन लिया था. वो दिल्ली में स्टेट लेवल बॉक्सिंग चैंपियन भी रह चुका है.
दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में इस घटना के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेब सराय में हुई हत्या दिल्ली में बढ़ते अपराध का कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दो महीने में तो खुलेआम दो पुलिस वालों का कत्ल हो गया.
आतिशी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के पास दिल्ली में केवल एक जिम्मेदारी है. वो है दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देना. लेकिन यह साफ हो गया है कि बीजेपी सरकार दिल्लीवालों को सुरक्षित रखने में असफल साबित हुई है.”
इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवल ने भी बीजेपी से सवाल पूछा था. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां जा रही हैं. और जिनकी ज़िम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होता देख रहे हैं.
वीडियो: लगातार रील देखने वालों के दिमाग पर बना शब्द 'Brain Rot' , Oxford ने इस शब्द को चुना है