The Lallantop

दिल्ली: बिल्डिंग गिरने से मौत का आंकड़ा 11 पहुंचा, CM बोलीं- 'अधिकारियों-बिल्डर्स को सजा मिले'

Delhi Mustafabad Building: दिल्ली के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत ढह गई. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में CM रेखा गुप्ता ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. यह पूरी घटना CCTV कैमरा में कैद हो गई है.

post-main-image
Delhi: मुस्तफाबाद में इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू टीम राहत कार्य में जुटी. (ANI)
author-image
हिमांशु मिश्रा

दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार, 19 अप्रैल को एक बिल्डिंग ढह गई. इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया. 4 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. चार मंजिला इमरात जब गिरी तो उसमें कई लोग मौजूद थे. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), फायर फाइटर्स और दिल्ली पुलिस राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जिम्मेदार अफसर, कॉन्ट्रैक्टर और बिल्डर को सजा मिलनी चाहिए.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्टे के मुताबिक, घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद की है. 22 लोगों को रेस्क्यू करने की जानकारी सामने आई है. इन्हें गुरु तेग बहादुर (GTB) हॉस्पिटल ले जाया गया, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 4 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

बिल्डिंग गिरने की घटना सुबह 3:02 बजे की बताई जा रही है. यह पूरा वाकया CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो गया है. NDRF के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मुस्तफाबाद जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भारी मशीनरी ले जाने में हो रही दिक्कत के बारे में बताया.

क्रमांकनामसंबंधउम्रस्थिति
1चांदतहसीन के बेटे25  सालछुट्टी
2चांदनीचांद की पत्नी23 सालमृत
3शानचांद के बेटे4 सालछुट्टी
4सान्याचांद के बेटी2 सालछुट्टी
5शाहिदसाबिर के बेटे45 सालभर्ती
6रेहानाशाहिद की पत्नी38 सालभर्ती
7दानिशशाहिद के बेटे23 सालमृत
8नेहाशाहिद की बेटी19 सालछुट्टी
9नावेदशाहिद के बेटे17 सालमृत
10अहमदबल्लू के बेटे45 सालभर्ती
11रेशमाअहमद की पत्नी38 सालमृत
12अलफैजअहमद के बेटे20 सालछुट्टी
13आलियाअहमद की बेटी17 सालछुट्टी
14तनुअहमद की बेटी15 सालभर्ती
15जीनततहसीन की पत्नी58 सालभर्ती
16अनसनाजिम के बेटे6 सालमृत
17नाजिमतहसीन के बेटे30 सालमृत
18तहसीन-60 सालमृत
19शाहीनानाजिम की पत्नी28 सालमृत
20आफरीननाजिम की बेटी4 सालमृत
21आफाननाजिम का बेटा2 सालमृत
22इशाक-75 सालमृत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले में दोषियों को सजा देने की बात कही है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

यह बहुत ही सेंसिटिव विषय है. जिस तरीके से ऐसी कमजोर बिल्डिंग्स का निर्माण हो रहा है, उसकी सारे नियमों को ताक पर रखकर इस तरह के भवन निर्माण में जो अधिकारी दोषी हैं, उनको भी सजा मिलनी चाहिए, जो कॉन्ट्रैक्टर या बिल्डर उसमें लगा है, उसको भी सजा मिलनी चाहिए. जिस तरह की बिल्डिंग पूरे के पूरे शहर में हैं, सबको नोटिफाई करके, उनपर एक्शन होना चाहिए. इस तरह दुर्घटना होने के कारण, लोगों का मारा जाना, क्षतिग्रस्त होना, हम सबके लिए बड़ा पीड़ादायक है. प्रशासन को पूरी तरह ताकीद किया गया है, दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए. परिवार को मेरी ओर से सांत्वनाएं.

CM रेखा गुप्ता ने दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन का भरोसा दिलाया है. उन्होंने एक्स पर कहा,

मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियां सतत रूप से जुटी हैं. सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है.

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर महेश कुमार खींची ने भी हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने MCD कमिश्नर अश्वनी कुमार को जांच के आदेश दिए हैं और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सस्पेंड करने के भी निर्देश दिए हैं.

वीडियो: हत्या के बाद सीलमपुर इलाके में तनाव, पोस्टरों में क्या दिखा?